गोपाल खेमका के हत्यारों का होगा एनकाउंटर, घर पर चलेगा बुलडोजर, अपराधियों को डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की चेतावनी

गोपाल खेमका मर्डर के बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि जरूरत पड़ी तो एनकाउंटर भी होगा, अगर अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाना पड़े तो प्रशासन पीछे नहीं हटेगा।

Deputy CM Vijay Sinha met Gopal Khemkas family
Deputy CM Vijay Sinha met Gopal Khemkas family - फोटो : news4nation

Bihar News : बिहार के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की पटना में हुई हत्या के बाद उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को कहा कि जो भी इस जघन्य कृत्य में शामिल हैं ,चाहे वो धरती के किसी कोने में छिपे हों या पाताल में खींचकर निकाला जाएगा। उन्होंने कहा गोपाल खेमका के शोक संतप्त परिजनों से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. 

 

जरूरत पड़ी तो एनकाउंटर

सिन्हा ने कहा कि  यह केवल एक हत्या नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने की कोशिश है। जो भी इस जघन्य कृत्य में शामिल हैं ,चाहे वो धरती के किसी कोने में छिपे हों या पाताल में – खींचकर निकाला जाएगा। अब सिर्फ़ गिरफ़्तारी नहीं, अब हिसाब होगा। जरूरत पड़ी तो एनकाउंटर भी होगा, और अगर अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाना पड़े तो प्रशासन पीछे नहीं हटेगा। बिहार पुलिस और प्रशासन को पूरी छूट दी गई है।अब कोई राजनीतिक या कानूनी ढाल नहीं, केवल कठोरतम कार्रवाई होगी।


DGP को सीएम नीतीश का सख्त निर्देश 

इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पुलिस महानिदेशक विनय कुमार एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। लापरवाही बरतनेवाले पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। 

बैठक में मुख्यमंत्री को पुलिस महानिदेशक ने अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने उद्योगपति गोपाल खेमका की हुई हत्या के संबंध में पुलिस महानिदेशक से विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराध के कारणों की पूरी तहकीकात कर दोषी की पहचान करें और बिना किसी भेदभाव के उन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। यदि आपराधिक घटना के पीछे किसी प्रकार की साजिश है तो उसकी भी जांच की जाय और जांचोपरांत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध करनेवाले कोई भी हों, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाय। उन्होंने कहा कि घटित आपराधिक घटनाओं के अनुसंधान कार्यों में तेजी लाये और इसे ससमय पूर्ण करें ताकि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई हो सके। कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस और प्रशासन पूरी मुश्तैदी से कार्य करें।

सिर में गोली मारकर हत्या

गोपाल खेमका का अपार्टमेंट कटारुका निवास पटना की हृदय स्थली कहे जाने वाले गांधी मैदान थाना के अंतर्गत आता है. उन पर गोली रात 11 बजे के बाद उस समय चली जब वे बांकीपुर क्लब से लौट रहे थे. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखता है कि हेलमेट पहने हुए शूटर आता है और आराम से गोपाल खेमका की कार के पास जाकर उनको गोली मार देता है. रोते-बिलखते परिजन उन्हें लेकर मेडिवर्सल हॉस्पिटल पहुंचते हैं. लेकिन सिर में गोली मारे जाने के कारण डॉक्टरों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया.