दिव्य दिनकर संस्था द्वारा 17 अगस्त पटना में कवि सम्मेलन का आयोजन, मांउटेन मैन दशरथ मांझी को समर्पित है 'कवितांजलि'
मांउटेन मैन दशरथ मांझी को समर्पित एक कवि सम्मेलन का अयोजन 17 अगस्त को पटना में दिव्य दिनकर संस्था द्वारा किया जा रहा है.

Bihar News: दिव्य दिनकर संस्था, पटना द्वारा एक भव्य कवि सम्मेलन 'कवितांजलि' का आयोजन किया जा रहा है, जो मांउटेन मैन दशरथ मांझी जी की स्मृति को समर्पित है। यह आयोजन 17 अगस्त को अनुग्रह नारायण सभागार, ए. एन. कॉलेज, बोरिंग रोड, पटना में संपन्न होगा।
दिव्य दिनकर संस्था के सचिव सह संस्थापक और कार्यक्रम संयोजक सतीश शर्मा ने बताया कि इस विशेष अवसर पर देशभर से ख्यातिप्राप्त राष्ट्रीय स्तर के कवि और कवयित्रियाँ अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। मंच पर मनवीर मधुर, विमोह चौधरी, ज्योति त्रिपाठी, स्वयं श्रीवास्तव, श्रद्धा शौर्य और प्रशांत बजरंगी जैसे चर्चित कवि अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
संचालन की बागडोर प्रबुद्ध सौरभ संभालेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल साहित्यिक प्रतिभाओं को मंच देना है, बल्कि दशरथ मांझी जैसे प्रेरणादायक व्यक्तित्व को याद कर उनके संघर्ष और समर्पण को सम्मानित करना भी है।
कवि सम्मेलन में भाग लेने हेतु साहित्य प्रेमियों और आम जनता को आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन साहित्य और समाज के बीच एक सेतु का कार्य करेगा और युवाओं को कविता और विचार की शक्ति से जोड़ने का प्रयास करेगा।