अनुभवी कोच दिवाकर भारती बने बिहार सीनियर वॉलीबॉल टीम के मैनेजर; वाराणसी नेशनल में संभालेंगे कमान

गूसराय के दिवाकर भारती बने बिहार सीनियर वॉलीबॉल टीम के मैनेजर। वाराणसी में 4 जनवरी से होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में संभालेंगे जिम्मेदारी। खेल जगत में हर्ष।

अनुभवी कोच दिवाकर भारती बने बिहार सीनियर वॉलीबॉल टीम के मैने

Patna - मंझौल निवासी वॉलीबॉल कोच दिवाकर भारती का चयन बिहार सीनियर पुरुष वॉलीबॉल टीम के मैनेजर के रूप में किया गया है। वे 4 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक वाराणसी में आयोजित होने वाली 'सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता' में टीम का नेतृत्व करेंगे। उनका चयन बेगूसराय के बीहट में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफल समापन के बाद बिहार वॉलीबॉल संघ द्वारा किया गया है।

चार दशकों का शानदार खेल सफर 

दिवाकर भारती पिछले 40 से अधिक वर्षों से वॉलीबॉल के संवर्धन और खिलाड़ियों को तराशने में जुटे हैं। उन्होंने 1996 में कटिहार जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव के रूप में कार्यभार संभाला था। वर्ष 1998 में उन्होंने कोलकाता स्थित साई (SAI) सेंटर से एनआईएस (NIS) की डिग्री हासिल की और उसी साल राष्ट्रीय निर्णायक की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपनी तकनीकी योग्यता साबित की।

तकनीकी विशेषज्ञता और कुशल मार्गदर्शन 

बताते चलें कि श्री भारती अखंड बिहार के उन चुनिंदा तीन रेफरी में से एक थे जिन्होंने बिहार रेफरी एवं अम्पायर एसोसिएशन की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उन्होंने कई महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में सफलतापूर्वक कार्य किया है। उनके मार्गदर्शन में उनके पैतृक गांव मंझौल और बेगूसराय जिले में कई भव्य राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हो चुका है।

खेल प्रेमियों और गणमान्य लोगों में हर्ष 

उनकी इस उपलब्धि पर जिले में खुशी की लहर है। बेगूसराय जिला वॉलीबॉल संघ के संरक्षक व पूर्व मेयर उपेन्द्र प्रसाद सिंह, सचिव राकेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार राजेश राज, भाजपा नेता शुभम कुमार सहित सुदेश कुमार और इफ्तिखार आलम जैसे कई गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है। सभी ने विश्वास व्यक्त किया है कि उनके नेतृत्व में बिहार की टीम राष्ट्रीय पटल पर शानदार प्रदर्शन करेगी।