LATEST NEWS

BIHAR NEWS - प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री पहुंचेंगे बाढ़, पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर ने तैयारी का किया निरीक्षण, एसडीएम शुभम कुमार भी रहे मौजूद

BIHAR NEWS - सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा अगले सप्ताह बाढ़ पहुुंचनेवाली है। जिसको लेकर आज पटना डीएम ने बाढ़ में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम शुभम कुमार भी मौजूद रहे। सीएम यहां 21 फरवरी को पहुंचेंगे।

BIHAR NEWS  - प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री पहुंचेंगे बाढ़, पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर ने तैयारी का किया निरीक्षण, एसडीएम शुभम कुमार भी रहे मौजूद
प्रगति यात्रा को लेकर तैयारी का जायजा लेते डीएम- फोटो : रविशंकर कुमार

PATNA  - प्रगति यात्रा के दौरान 21 फरवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाढ़ आगमन को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर ने उमानाथ मंदिर और बेेढ़ना गांव में मुख्य स्थलों का निरीक्षण किया। जहां उनके साथ मौके पर एसडीएम शुभम कुमार, एएसपी राकेश कुमार, बाढ़ के तमाम अधिकारी और पुलिस मौजूद रहे।

डीएम डाॅ चंद्रशेखर ने कहा कि 21 तारीख को मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का प्रस्तावित कार्यक्रम पटना जिला में है। उसी की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है। बाढ़ का प्रसिद्ध उमानाथ मंदिर और बेढ़ना पंचायत में सरकार की विभिन्न योजनाओं के कार्यों का निरीक्षण किया गया। बेढ़ना में पंचायत सरकार भवन, सामुदायिक भवन, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, कचरा प्रसंस्करण इकाई, दो तालाब जिसका जल जीवन हरियाली के तहत जीर्णोद्धार हुआ था। जिसे जीविका दीदी को सौपा जाना है, जिसमें जीविका दीदी मत्स्य पालन कर आय अर्जित करेगी, इन्हीं सारी योजनाओं के कार्यों को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है।

बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट।

Editor's Picks