Bihar News: बिहार के सभी अस्पतालों में 26 अगस्त से लग जाएंगे ताले ! मरीजों का नहीं होगा इलाज, जानिए डॉक्टरों ने क्यों किया ऐसा ऐलान

Bihar News: बिहार के डॉक्टरों ने 26 अगस्त से हड़ताल का ऐलान कर दिया है। डॉक्टरों लगातार अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं डॉक्टरों का कहना है कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो फिर...

डॉक्टरों का प्रदर्शन
डॉक्टरों का प्रदर्शन- फोटो : social media

Bihar News: बिहार में डॉक्टरों ने बड़ा ऐलान कर दिया है जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, पटना के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक NMCH में शनिवार को डॉक्टरों ने स्टाइपेंड की मांग को लेकर हाथों में तख्तियां लिए पुरजोर प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने ऐलान किया है कि 26 अगस्त से पूरे बिहार में ओपीडी सेवाएं बंद हो जाएंगी। 

26 अगस्त से ओपीडी सेवा बंद 

डॉक्टरों का कहना था कि अगर मांग पूरी नहीं होती है तो 26 अगस्त से पूरे बिहार के डॉक्टर ओपीडी सेवाओं को बाधित कर देंगे। उनका साफतौर पर कहना था कि पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मिलकर मांग को लेकर अवगत कराया गया लेकिन कोई भी कदम इस मामले को लेकर नहीं उठाया गया। जिसके कारण आज सांकेतिक रूप से प्रदर्शन कर चेताया गया है उसके बाद भी अगर मांग पूरा नही हुआ तो मजबूरन ओपीडी सेवाएं बाधित करने पर विवश हो जाएंगे।

डॉक्टरों की मांग

बता दें कि, पटना के एनएमसीएच (NMCH) में डॉक्टरों ने स्टाइपेंड की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लिए डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई, तो 26 अगस्त से पूरे बिहार में डॉक्टर ओपीडी सेवाओं को बाधित करेंगे।

सरकार ने नहीं उठाया ठोस कदम

डॉक्टरों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मुलाकात कर वे अपनी समस्याओं से पहले ही अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसी के विरोध में डॉक्टरों ने सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए सरकार को अल्टीमेटम दिया है।

पटना से रजनीश की रिपोर्ट