परिवारवाद की राजनीति ने बिहार को पीछे रखा, डबल इंजन सरकार से विकास की गति हुई दोगुनी, पटना में बोले नितिन नवीन

परिवारवाद की राजनीति ने बिहार को पीछे रखा, डबल इंजन सरकार से

Patna - आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी माननीय श्री नितिन नवीन जी ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बिहार को विकास के पथ से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया है। पिछले दो दशकों में राज्य और देश में जो कार्य हुए हैं, वे जनता के सामने हैं। चाहे सड़क, बिजली, शिक्षा या रोजगार की बात हो  हर क्षेत्र में ठोस बदलाव देखने को मिला है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी जब-जब बिहार आए हैं, तब-तब उन्होंने राज्य को हज़ारों करोड़ की योजनाओं का उपहार दिया है। इनमें बक्सर में 660 मेगावाट क्षमता वाला थर्मल पावर प्लांट, मुंगेर में सीवरेज नेटवर्क और एसटीपी परियोजना, मुज़फ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का निर्माण, मोखामा–सिमरिया के बीच 4/6 लेन गंगा ब्रिज का निर्माण, और बख्तियारपुर से मोखामा तक एनएच-31 सड़क सुधार कार्य जैसी कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं।साथ ही प्रधानमंत्री जी ने 7217 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का तोहफ़ा देकर मिशन-चंपारण को साधने का प्रयास किया है।

नितिन नवीन ने आगे कहा कि “बिहारवासी अब अच्छे से समझ चुके हैं कि कौन उनके साथ है और कौन केवल झूठे वादों से उन्हें भ्रमित करता आया है। एनडीए सरकार ने बिहार के हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया है चाहे किसान हों, महिलाएं, व्यापारी या युवा। 

उन्होंने कहा कि “वहीं दूसरी ओर, महागठबंधन ने हमेशा अपने परिवार के भविष्य का सोचा है, न कि बिहार की जनता के भविष्य का। उनकी राजनीति स्वार्थ और परिवारवाद पर आधारित रही है, जबकि एनडीए सरकार ने जनसेवा को ही अपना धर्म माना है।

अंत में उन्होंने कहा कि कभी ‘जंगलराज’ के अंधेरे में डूबा बिहार, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में विकास, पारदर्शिता और सुशासन के उजाले में खड़ा है। बिहार का युवा अब आत्मविश्वास के साथ नए युग में कदम रख रहा है, और यही ‘विकसित बिहार, आत्मनिर्भर भारत’ का सपना साकार कर रहा है।