Bihar News : स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला. डॉ. राजीव कुमार सिंह बने PMCH के नए अधीक्षक, डॉ नरेन्द्र प्रताप सिंह को प्राचार्य की मिली जिम्मेवारी

Bihar News : बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला किया है. इसी कड़ी में डॉ. राजीव कुमार सिंह PMCH के नए अधीक्षक बनाये गए है. वहीँ डॉ नरेन्द्र प्रताप सिंह को प्राचार्य की जिम्मेवारी मिली है......पढ़िए आगे

Bihar News : स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला. डॉ. राजीव कुमार
PMCH में प्रशासनिक फेरबदल - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों और अस्पतालों में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए नई नियुक्तियों की अधिसूचना जारी की है । इस बड़े बदलाव के तहत डॉ. राजीव कुमार सिंह को पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (PMCH) का नया अधीक्षक नियुक्त किया गया है । डॉ. सिंह वर्तमान में पीएमसीएच के फिजियोलॉजी विभाग में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं और अब उन्हें अगले आदेश तक अधीक्षक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इस प्रशासनिक फेरबदल में केवल पीएमसीएच ही नहीं, बल्कि मुजफ्फरपुर और गया के मेडिकल कॉलेजों में भी नए नेतृत्व की घोषणा की गई है । डॉ. नरेन्द्र प्रताप सिंह को पीएमसीएच का नया प्राचार्य बनाया गया है, जबकि डॉ. कुमारी विभा को श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय (SKMCH), मुजफ्फरपुर और डॉ. लता शुक्ला द्विवेदी को अनुग्रह नारायण मगध चिकित्सा महाविद्यालय, गया का प्राचार्य नियुक्त किया गया है । इसके अतिरिक्त, डॉ. महेश प्रसाद को मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का अधीक्षक बनाया गया है ।

सरकार द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, ये सभी नियुक्तियाँ 1 फरवरी 2026 से प्रभावी मानी जाएंगी । विभाग ने स्पष्ट किया है कि अधीक्षक और प्राचार्य के पदों पर अधिसूचित ये चिकित्सक शिक्षक अब अपने मूल विभाग के विभागाध्यक्ष (HOD) के प्रभार में नहीं रहेंगे । साथ ही, संबंधित कॉलेजों के निवर्तमान अधीक्षकों और प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे समय पर नए पदाधिकारियों को विधिवत प्रभार सौंपना सुनिश्चित करें।

संस्थानों के सुचारू संचालन के लिए नवनियुक्त प्राचार्यों और अधीक्षकों को महत्वपूर्ण वित्तीय शक्तियाँ भी प्रदान की गई हैं । बिहार कोषागार संहिता, 2011 के नियमों के तहत, इन्हें अपने-अपने संस्थानों के लिए निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी (DDO) की शक्ति दी गई है । पटना दंत महाविद्यालय एवं अस्पताल के लिए यह स्पष्ट किया गया है कि वहां के DDO का दायित्व पूर्व की भांति पीएमसीएच के प्राचार्य के पास ही रहेगा ।

यह पूरी प्रक्रिया बिहार के राज्यपाल के आदेश से संपन्न की गई है, जिसकी पुष्टि सरकार के विशेष सचिव हिमांशु शर्मा द्वारा जारी हस्ताक्षरित पत्रों से होती है । इस निर्णय का उद्देश्य राज्य के प्रमुख अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में प्रशासनिक मजबूती लाना और स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी को अधिक प्रभावी बनाना है । अधिसूचना की प्रतियां महालेखाकार, संबंधित जिलाधिकारियों और कोषागार पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेज दी गई हैं । स्वास्थ्य विभाग के इस फैसले के बाद पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के छात्रों और कर्मियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है।  डॉ सरफराज अहमद सहित कई चिकित्सकों ने अधीक्षक और प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर डॉ. राजीव कुमार सिंह और डॉ नरेन्द्र प्रताप सिंह को बधाई दी है।

वंदना की रिपोर्ट