Bihar News: सीएम नीतीश से मिले आचार्य डॉ. राहुल परमार, पुस्तक भेंट कर दी नए साल की बधाई

Bihar News: जदयू नेता डॉ. राहुल परमान ने सीएम नीतीश से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान सीएम नीतीश को अपने द्वारा लिखे गई पुस्तक "भारतीय राजनीति के चाणक्य नीतीश कुमार" भेंट की।

नीतीश कुमार
नीतीश से मिले राहुल परमार - फोटो : News4nation

Bihar News: जदयू के प्रदेश सचिव डॉ. राहुल परमार ने सीएम नीतीश ने शनिवार को मुलाकात की। एक अन्य मार्ग में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। इस दौरान जदयू नेता ने सीएम नीतीश को नए साल की शुभकामनाएं भी दी। साथ ही उन्हें पुस्तक भेंट की। यह पुस्तक राहुल परमार के द्वारा लिखी गई है। जिसमें सीएम नीतीश को भारतीय राजनीतिक के चाणक्य के रुप में दिखाया गया है। 

सीएम नीतीश से मिले राहुल परमार 

दरअसल, नए वर्ष 2026 के अवसर पर जदयू के प्रदेश सचिव सह राजनीतिक सलाहकार और भोजपुरी सह पूर्वांचल विकास मंच के संयोजक आचार्य डॉ. राहुल परमार ने सोमवार को पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी स्वलिखित पुस्तक “भारतीय राजनीति के चाणक्य नीतीश कुमार” भेंट की और नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं।

विकास कार्यों की चर्चा 

मुलाकात के दौरान आचार्य डॉ. राहुल परमार ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व, राजनीतिक अनुभव और विकास कार्यों की चर्चा की। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुस्तक भेंट करने के लिए आभार व्यक्त किया और नए वर्ष की शुभकामनाएं स्वीकार कीं।