Bihar Crime News: पटना में DSP के साथ हो गया बड़ा कांड, फोन पर कर रहे थे बात तभी, मचाने लगे शोर....

Bihar Crime News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां झपट्टामार गैंग ने डीएसपी का मोबाइल ही झपट लिया है औऱ मौके से फरार हो गए।

पटना डीएसपी
डीएसपी के साथ हो गया कांड - फोटो : social media

Bihar Crime News: बिहार में अपराधी इस कदर बेखौफ हो गए हैं कि अब उन्हें पुलिस, मंत्री, सरकार या कानून किसी का डर नहीं है। अपराधी आम तो आम अब खास लोगों को भी अपने निशाने पर ले रहे हैं। इसी कड़ी में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने डीएसपी के साथ ही बड़ा कांड कर दिया है। मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने डीएसपी का मोबाइल ही झपट लिया है। 

डीएसपी के साथ हो गया कांड

दरअसल, पटना में शनिवार को मोबाइल झपटमारी की एक बड़ी और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में पार्क के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने डीएसपी आलोक कुमार का मोबाइल झपट लिया। आलोक कुमार वर्तमान में दानापुर कोर्ट में जिला अभियोजन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और नागेश्वर कॉलोनी में रहते हैं। घटना उस वक्त हुई जब डीएसपी आलोक कुमार सुबह टहलने निकले थे। टहलते समय किसी का फोन आया और वे बात करने लगे। इसी बीच अचानक एक बाइक पर सवार दो युवक तेज रफ्तार से उनकी ओर आए और झपट्टा मारकर उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

मोबाइल झपटा ने छीना फोन

वहीं घटना के बाद डीएसपी शोर मचाने लगे। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे तेज गति से भागने में सफल रहे। घटना के बाद आलोक कुमार कोतवाली थाना पहुंचे और केस दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की। कोतवाली थाने की पुलिस उन्हें मौके पर लेकर पहुंची और छानबीन की। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई है। इसके बाद कोतवाली थाने से केस को बुद्धा कॉलोनी थाना को ट्रांसफर कर दिया गया।

Nsmch

जांच में जुटी पुलिस

बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष सदानंद साह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। राजधानी में लगातार बढ़ रही झपटमारी की घटनाएं अब पुलिस अधिकारियों को भी निशाना बना रही हैं, जिससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पटना से अनिल की रिपोर्ट