Patna news - पटना के मरीन ड्राइव में नहीं चलेगी ई-रिक्शा, प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध

Patna - पटना जिला प्रशासन ने जेपी गंगा पथ(पटना मरीन ड्राइव) पर पर ई रिक्शा परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में पटना प्रमंडल आयुक्त डा. चंद्रशेखर सिंह ने निर्देश जारी किया है। आयुक्त ने निर्देश दिया कि जेपी गंगा पथ पर सुचारु यातायात सुनिश्चित करें।
पटना मरीन ड्राइव की व्यवस्था का जायजा लेने डीएम त्यागराजन, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जेपी गंगा पथ पर एलसीटी घाट से सभ्यता द्वार तक अनधिकृत वेंडिंग नहीं होना चाहिए। ऐसे लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई करें।
आयुक्त ने कहा कि जेपी गंगा पथ आम नागरिकों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है, लेकिन अवैध ढंग से दुकानें लगा दिए जाने के कारण यहां ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। जरूरी है कि रोटरी से दाहिनी ओर मुड़ने पर गंगा नदी की तरफ जेपी गंगा पथ के उत्तरी छोर पर लगभग तीन सौ मीटर के चिह्नित पार्किंग स्थल पर कोई दुकान नहीं लगना चाहिए।