बिहार से चलनेवाली दो दर्जन ट्रेनों को किया गया रद्द, 24 के फेरों को किया गया कम, कोहरे के कारण लिया गया फैसला

बिहार से चलनेवाली दो दर्जन ट्रेनों को किया गया रद्द, 24 के फ

Patna - कोहरे के कारण एक बार फिर रेलवे के परिचालन पर असर पड़ने लगा है। ECR ने आगामी एक दिसंबर से 3  मार्च तक बिहार से खुलने और गुजरनेवाली 48 ट्रेनों के परिचालन में बड़ा बदलाव किया है। इनमें 24 ट्रेनों को जहां पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. वहीं 24 ट्रेनों के फेरे में कटौती की गई है। रेलवे के इस फैसले के बाद यात्रियों को काफी  परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

इन ट्रेनों   को किया गया रद्द

ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के चीफ रिलेशनशिप ऑफिसर सरस्वती चन्द्र के अनुसार, 12177 हावड़ामथुरा जंक्शन चंबल एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 27 फरवरी 2026 तक आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन के बीच रद्द रहेगी। इसी तरह 12178 मथुरा जंक्शनहावड़ा चंबल एक्सप्रेस 1 दिसंबर 2025 से 23 फरवरी 2026 तक मथुरा जंक्शन और आगरा कैंट के बीच नहीं चलेगी। पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति जांच लें ताकि किसी परेशानी से बचा जा सके।

इसके अलावा बिहार से होकर गुजरने वाली कई अन्य ट्रेनों को भी अलग-अलग डेट्स में रद्द किया गया है.

11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस, 1 दिसंबर 2025 से 26 फरवरी 2026 तक हर सोमवार और गुरुवार को रद्द रहेगी.

11124 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस, 2 दिसंबर 2025 से 27 फरवरी 2026 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी.

12988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस, 2 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रद्द रहेगी.

12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस, 2 दिसंबर 2025 से 1 मार्च 2026 तक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नहीं चलेगी.

13019 हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, 7 दिसंबर 2025 से 22 फरवरी 2026 तक हर रविवार को रद्द रहेगी.

13020 काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस, 9 दिसंबर 2025 से 24 फरवरी 2026 तक हर मंगलवार को नहीं चलेगी.

12317 कोलकाता अमृतसर एक्सप्रेस, 7 दिसंबर 2025 से 22 फरवरी 2026 तक हर रविवार को रद्द रहेगी.

12318 अमृतसर कोलकाता एक्सप्रेस, 9 दिसंबर 2025 से 24 फरवरी 2026 तक हर मंगलवार को रद्द रहेगी.

15033/15034 पाटलिपुत्र लखनऊ एक्सप्रेस, 1 दिसंबर 2025 से 11 फरवरी 2026 तक सोमवार, मंगलवार और बुधवार को नहीं चलेगी.

15079/15080 पाटलिपुत्र गोरखपुर एक्सप्रेस, 1 दिसंबर 2025 से 1 फरवरी 2026 तक रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी.

रेलवे ने यात्रियों से की यह अपील

इन ट्रेनों के रद्द और समय में बदलाव होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे ने यात्रियों से संबंधित ट्रेनों की जांच कर टिकट बुकिंग करने की अपील की है, ताकि उन्हें मुसीबतें न सहन करनी पड़े। सर्दी के मौसम में अक्सर ट्रेनों की स्पीड और उसके टाइम टेबल में भारी अंतर देखने को मिलता है। कोहरे और धुंध के कारण ट्रेन धीरे चलाई जाती है, ताकि कोई भी अनहोनी ना हो।