बिहार में डोमिसाइल नीति लागू होने के बाद कब होगी टीआरई -4, शिक्षा मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

बिहार में डोमिसाइल नीति लागू होने के बाद कब  होगी टीआरई -4,

Patna - डोमिसाइल नीति लागू होने के बाद बिहार के अभ्यर्थियों के लिए 85 परसेंट सीट रिजर्व हो गई है। जिसके बाद अब अभ्यर्थियों को टीआरई-4 से जुड़े नोटिफिकेशन का इंतजार है। वहीं अब शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इसको लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। 

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने आज JDU कार्यालय में जनता दरबार के दौरान कहा कि जल्द ही TRE 4 (Teacher Recruitment Exam) के तहत होने वाली नियुक्तियों की जानकारी BPSC को भेजी जाएगी।

सुनील कुमार ने कहा कि राज्य में लगभग 78,000 स्कूल हैं। हर स्कूल में शिक्षकों की जरूरत का आकलन किया जा रहा है, ताकि वैकेंसी की वास्तविक स्थिति सामने आ सके।

अभ्यर्थियों की बड़ी मांग मुख्यमंत्री ने की पूरी

शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि राज्य में डोमिसाइल नीति लागू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि “TRE 4 की परीक्षा में अब 85 से 86 प्रतिशत अभ्यर्थी बिहार के ही होंगे। लंबे समय से उम्मीदवारों की ओर से इसकी मांग की जा रही थी, जिसे मुख्यमंत्री ने पूरा किया।

पीटी टीचरों का मानदेय हुआ दोगुना

इसके साथ ही मंत्री ने राज्य की रसोइया बहनों और फिजिकल इंस्ट्रक्टर शिक्षकों के मानदेय में की गई बढ़ोतरी की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करीब 2.18 लाख रसोइयों का मानदेय 1650 रुपए से बढ़ाकर 3300 रुपए कर दिया गया है। वहीं, फिजिकल इंस्ट्रक्टर का मानदेय 8000 से बढ़ाकर 16000 रुपये कर दिया गया है।

क्या बोले मंत्री श्रवण कुमार

डोमिसाइल नीति को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने भी समर्थन जताया और कहा कि यह फैसला राज्य के युवाओं के लिए फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके पास कोई नीति या विजन नहीं है, सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “विपक्ष के नेता बड़बोले हैं। उन्हें यह समझना चाहिए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दो दशकों में बिहार में कितना विकास किया है।”