हमने गरीबी झेली है, गरीबों के दर्द का एहसास है, मुकेश सहनी की बिहार के लोगों से अपील - 'ऐसी सरकार चुनिए जो आपके लिए सोचे'
Patna - विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार के इस विधानसभा चुनाव को खास बताते हुए कहा कि यह चुनाव न केवल बिहार बल्कि बिहारियों के भविष्य का चुनाव है। उन्होंने बिहार के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपने 20 सालों तक एनडीए की सरकार देख ली। अब ऐसी सरकार चुनिए जो आपके विषय में सोचे।
'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार के युवाओं को आज भी शिक्षा और रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में जाना पड़ता है। उस समस्या को दूर करने के लिए किसी भी सरकार के लिए 20 साल बड़ा वक्त है, लेकिन यह सरकार यहां के लोगों के लिए कभी सोच ही नहीं सकी।
उन्होंने कहा कि सिर्फ यहां सत्ता बचाने और कुर्सी का खेल चलता रहा। ऐसे में बिहार के लोगों को क्या मिला? इसी सवाल को लेकर उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि यह सरकार अब दिल्ली के रिमोट से चल रही है, ऐसे में जरूरत है कि ऐसी सरकार बने जो बिहार की राजधानी पटना से चले।
उन्होंने कहा कि हमने गरीबी झेली है, गरीबों के दर्द का एहसास है। हकीकत है कि पिछले 12 सालों से हम गरीबों की आवाज को उठा रहे हैं। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार गरीबों, पिछड़ों और वंचितों की सरकार होगी।