Voter Adhikar Yatra : जन आन्दोलन बना वोट चोरी का मुद्दा....रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले-चुनाव आयोग की हुई फजीहत और बदनामी

Voter Adhikar Yatra : वोटर अधिकार यात्रा को लेकर रालोजपा नेता श्रवण अग्रवाल ने कहा की वोट चोरी का मुद्दा जन आन्दोलन बन चूका है. इसमें चुनाव आयोग की भी फजीहत हुई है.....पढ़िए आगे

Voter Adhikar Yatra : जन आन्दोलन बना वोट चोरी का मुद्दा....र
वोट चोरी का मुद्दा बना जन आन्दोलन - फोटो : abhijeet

PATNA : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि उनकी पार्टी रालोजपा सहित बिहार में सम्पूर्ण विपक्ष वोट चोरी के सवाल पर लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदाताओं के अधिकार के सुरक्षा के लिए पूरी मजबूती से एकजुट है। अग्रवाल ने कहा कि इंडिया गठबंधन का जो वोटर अधिकार यात्रा राज्य में चल रहा है उसमें अप्रत्याशित एवं ऐतिहासिक भीड़ उमड़ रही है। यात्रा को जो जनता का समर्थन मिल रहा है ऐसा लगता है कि प्रशांत महासागर के रूप में जनता का महासागर सड़क पर उमड़ पड़ा है।

कहा की वोट चोरी का मुद्दा एक बहुत बड़ा जन आंदोलन का रूप ले चुका है। बिहार की सड़कों से लेकर देश की सदन तक इसकी बड़ी गूंज सुनाई पड़ी। संसद का पूरा मानसून सत्र भी वोट चोरी के भेट चढ़ गया। देश के उच्चतम न्यायालय के साथ साथ राज्य के जनता के अदालत में चुनाव आयोग की जो फजीहत और बदनामी हुई है इससे चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है। चुनाव आयोग ने खुद से अपने आप को कटघरे में खड़ा कर दिया। 

अग्रवाल ने चुनाव आयोग को यह सलाह भी दिया कि विपक्ष से सवाल करने के बजाय चुनाव आयोग को आत्म चिंतन करना चाहिए कि राज्य में मतदाता गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया में जो बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायतें आयी। इस बात की जवाबदेही और जिम्मेदारी दिल्ली के चुनाव आयोग में बैठा आयोग के किस अधिकारी पर दी जाएगी। अग्रवाल ने आगे कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया पर जो जन आंदोलन खड़ा हुआ है उससे भाजपा पूरी तरह से घबराई हुई है। 

कहा की इस आंदोलन ने भाजपा और एनडीए गठबंधन का जड़ हिला के रख दिया है। इस साल जो राज्य में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है वह चुनाव बदलाव का चुनाव होगा। सम्पूर्ण रूप से व्यवस्था परिवर्तन का चुनाव होगा। बिहार से वोट क्रांति का जो शंखनाद हुआ है। इसका बहुत बड़ा असर देश के अन्य राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा और भाजपा को भारी पराजय का सामना करना पड़ेगा।

अभिजीत की रिपोर्ट