Bihar Election 2025: आचार संहिता लागू होते ही चुनाव आयोग का एक्शन!अब तक 108 करोड़ रुपये की नकदी, शराब और गिफ्ट जब्त
Bihar Election 2025: चुनाव आयोग ने बिहार में 108 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब, ड्रग्स और गिफ्ट जब्त किए। अब तक 1005 गिरफ्तारियां, 722 हथियार बरामद। दो चरणों में होंगे चुनाव – 6 और 11 नवंबर।
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और सात राज्यों की आठ सीटों पर हो रहे उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग (Election Commission) ने बड़ी कार्रवाई की है।तीन नवंबर तक बिहार के विभिन्न जिलों से 108 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब, गिफ्ट और अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं। इन सभी वस्तुओं को कथित तौर पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल किया जाना था।
आचार संहिता उल्लंघन पर नहीं होगी कोई ढिलाई-चुनाव आयोग
आयोग ने साफ कहा कि बिहार में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। राज्यभर में 824 फ्लाइंग स्क्वॉड टीमें लगातार निगरानी में जुटी हैं। इसके अलावा C-Vigil ऐप पर दर्ज की जा रही शिकायतों का समाधान औसतन 100 मिनट के अंदर किया जा रहा है, ताकि किसी भी गड़बड़ी पर तुरंत एक्शन लिया जा सके।
भारी मात्रा में नकदी, शराब और ड्रग्स बरामद
चुनाव आयोग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अब तक जब्त किए गए सामानों का मूल्य ₹108 करोड़ से अधिक है। इनमें शामिल हैं 9.62 करोड़ नकद राशि,लगभग 9.6 लाख लीटर अवैध शराब जिसकी कीमत ₹42 करोड़ से अधिक है, साथ ही ₹24.61 करोड़ की ड्रग्स, ₹5.8 करोड़ की कीमती वस्तुएं और ₹26 करोड़ से अधिक के गिफ्ट आइटम्स जब्त किए गए हैं।
1000 से अधिक गिरफ्तारियां, 722 हथियार बरामद
आयोग ने बताया कि अब तक 1005 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।1049 चेक पोस्ट पर लगातार जांच अभियान चल रहा है, जबकि 722 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। इन कार्रवाइयों में प्रशासन, आबकारी विभाग, आयकर विभाग, नारकोटिक्स ब्यूरो और सीमा शुल्क विभाग की टीमें मिलकर काम कर रही हैं।
दो चरणों में होगा मतदान, 14 नवंबर को गिनती
बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। पहला चरण 6 नवंबर 2025 को 121 सीटों पर होगा, जबकि दूसरा चरण 11 नवंबर 2025 को 122 सीटों पर। वोटों की गिनती 14 नवंबर 2025 को की जाएगी।
मुख्य मुकाबला एनडीए बनाम महागठबंधन
इस बार चुनावी रणभूमि में मुख्य टक्कर एनडीए (NDA) और महागठबंधन (Grand Alliance) के बीच मानी जा रही है। आयोग की कड़ी निगरानी और लगातार हो रही जब्ती कार्रवाई से यह साफ है कि बिहार चुनाव 2025 पूरी पारदर्शिता और सख्ती के साथ संपन्न कराने की तैयारी पूरी हो चुकी है।