Patna crime news: पटना के फुलवारीशरीफ स्टेशन पर BMP-16 के एएसपी से मोबाइल लूट, विरोध करने पर रेलवे ट्रैक पर धकेला
Patna crime news: पटना के फुलवारीशरीफ स्टेशन पर अपराधियों ने BMP-16 के एएसपी से मोबाइल लूट लिया और विरोध करने पर उन्हें रेलवे ट्रैक पर धक्का दे दिया। ASP गंभीर रूप से घायल हो गए।

BMP 16 ASP हमला- फोटो : social media
Patna crime news: पटना में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। BMP-16 के एएसपी जब फुलवारीशरीफ रेलवे स्टेशन पर टहल रहे थे, तभी बदमाशों ने उनसे मोबाइल छीन लिया।विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें रेलवे ट्रैक पर धक्का दे दिया, जिससे उनका हाथ टूट गया और वे बेहोश हो गए।
एएसपी का आरोप हत्या की नीयत थी
घायल एएसपी ने बयान दिया है कि अपराधियों ने सिर्फ लूटपाट के लिए नहीं बल्कि हत्या की नीयत से उन्हें रेलवे ट्रैक पर धकेला। उनका कहना है कि यदि वे समय रहते संभल नहीं पाते तो उनकी जान जा सकती थी।
गंभीर रूप से घायल, हाथ टूटा
ट्रैक पर गिरने से एएसपी गंभीर रूप से घायल हो गए।उनका हाथ टूट गया और कुछ देर तक वे बेहोश पड़े रहे। घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट