Patna Police: पटना अगमकुआं थाना की बड़ी कार्रवाई! स्कॉर्पियो से 43 लाख नकद, सोना और चांदी जैसी ज्वेलरी बरामद
Patna Police:पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में पुलिस ने स्कॉर्पियो से 43 लाख नकद, सोना और चांदी जैसी ज्वेलरी बरामद की। आरोपी कोई कागजात नहीं दिखा सका। जांच जारी।

Patna Police: पटना में अगमकुआं थाना पुलिस ने एक बड़ी बरामदगी की है। 24 सितंबर 2025 को सुबह करीब 9:10 बजे छोटी पहाड़ी टीओपी के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो (रजिस्ट्रेशन नंबर BR09PA-5598) को रोका गया।जांच के दौरान वाहन से एक बैग और एक झोला बरामद हुआ, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी और ज्वेलरी पाई गई।
क्या-क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने जप्ती सूची के अनुसार निम्नलिखित सामान बरामद किया है:
नकद 43 लाख रुपये (₹43,00,000)
सोना जैसा दिखने वाला ज्वेलरी – 164 ग्राम (प्लास्टिक सहित)
चांदी जैसी दिखने वाली ज्वेलरी – 10.700 किलोग्राम (प्लास्टिक सहित)
आरोपी ने नहीं दिखाए कागजात
वाहन में सवार व्यक्ति से जब इन सामानों और रुपये के संबंध में पूछताछ की गई, तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका और न ही किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत किए।
इस मामले में अगमकुआं थाना सनहा संख्या-1248/25 दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई
बरामद नकदी और ज्वेलरी को पुलिस ने जब्त कर लिया है।फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में नकदी और ज्वेलरी कहाँ से लाई जा रही थी और इसका उपयोग किस उद्देश्य से होना था।जांच पूरी होने के बाद मामला कर विभाग और अन्य एजेंसियों को भी सौंपा जा सकता है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट