बैंक अधिकारी के ठिकानों पर EOU की रेड, 40 लाख कैश, ज्वेलरी और करोड़ों की संपत्ति जब्त

पटना में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी भावेश कुमार सिंह के पटना और गोपालगंज के 6 ठिकानों पर रेड मारी है।

बैंक अधिकारी के ठिकानों पर EOU की रेड, 40 लाख कैश, ज्वेलरी औ
बैंक अधिकारी के ठिकानों पर EOU की रेड, 40 लाख कैश, ज्वेलरी और करोड़ों की संपत्ति जब्त - फोटो : REPORTER

आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी भावेश कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटना और गोपालगंज स्थित 6 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई सुबह 9 बजे शुरू हुई। EOU के अनुसार, शुरुआती जांच में ही भावेश कुमार सिंह की आय से 60 प्रतिशत अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है। छापेमारी के दौरान पटना में भावेश कुमार मौजूद थे, जहां टीम ने उन्हें एक कमरे में बैठाकर पूछताछ की और अपना सर्च ऑपरेशन शुरू किया।


राइस मिल से ₹40 लाख कैश बरामद, पेट्रोल पंप सील

EOU की टीम को बिहटा स्थित भावेश कुमार के राइस मिल (जय माता दी राईस मिल) से भारी मात्रा में ₹40 लाख नकद बरामद हुए हैं। इसके अलावा, पटना स्थित आवास से भी कैश और ज्वेलरी जब्त की गई है। तलाशी के दौरान अलमारी और बेड के अंदर रखे बैगों से जमीन के महत्वपूर्ण कागजात, महंगी घड़ियां और अन्य संपत्तियों के दस्तावेज मिले। गोपालगंज में उनके पैतृक निवास के अलावा, उनके नाम पर मौजूद भावना पेट्रोलियम पेट्रोल पंप को भी EOU की टीम ने सील कर दिया है।

पटना और गोपालगंज में जारी है जांच 

भावेश कुमार सिंह के पटना में किराए के फ्लैट (पुष्पक रेसिडेंसी), अगमकुआं में G+5 भवन, गोपालगंज में पैतृक आवास और पेट्रोल पंप कार्यालय, राइस मिल, तथा पाटलिपुत्रा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक स्थित दफ्तर समेत कुल 6 ठिकानों पर तलाशी और छानबीन जारी है। अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों और अन्य संपत्तियों की गहनता से जांच की जा रही है ताकि उनकी कुल अवैध संपत्ति का सही आकलन किया जा सके।