Bihar news - बिहार की पूर्व मंत्री हाजिर हों, इस मामले में ईओयू ने जदयू की पूर्व विधायक को पेश होने का दिया नोटिस
Bihar news - नीतीश सरकार की पूर्व मंत्री को ईओयू ने हाजिर होने के लिए दूसरी बार नोटिस जारी किया है। वह हाजिर नहीं होती है तो उनके खिलाफ वारंट जारी हो सकता है।

Patna - बिहार में विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़े मामले में पूर्व विधायक बीमा भारती की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। उन्हें ईओयू द्वारा दोबारा नोटिस जारी कर कार्यालय में हाजिर होने के लिए कहा गया है। बीमा भारती को 29 जून को पेश होने के लिए कहा गया है। ईओयू ने यह नोटिस पूर्णिया एसपी के माध्यम से जारी किया है। साथी ही उन्हे स्पीड पोस्ट से अलग से नोटिस भेजा गया है।
पहली नोटिस पर नहीं हुई पेश
बीमा भारती को इससे पहले 21 जून को ही ईओयू के सामने पेश होना था। लेकिन वह हाजिर नहीं हुई। इसके बाद अब दोबारा उन्हें नोटिस जारी किया गया है। दूसरी नोटिस में उपस्थित नहीं होने पर ईओयू कोर्ट के माध्यम से वारंट प्रे करेगा ।
लिस्ट में दो दर्जन लोगों के नाम
जानकारी के अनुसार विधायकों के खऱीद फरोख्त मामले में दो दर्जन लोगों को नोटिस भेजने की ईओयू कर तैयारी कर रहा है। 2024 में सीएम नीतीश कुमार द्वारा विश्वास मत पेश करने के दौरान जदयू विधायकों की खरीद फरोख्त की गई थी कोशिश। मामले का खुलासा होने पर हड़कंप मच गया था।
अब तक की जांच में हुआ खुलासा
बिहार में विधायकों की खरीद फरोख्त का मामला। आज सन्नी कुमार ईओयू के सामने हाजिर हुए। जहां ईओयू की टीम ने साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की। ईओयू सूत्रों के हवाले से सन्नी कुमार ने पूछताछ में नीतीश कुमार द्वारा पेश किया गए विश्वास मत के दौरान रांची में विधायकों के ठहरने के लिए होटल का इंतजाम करने की बात स्वीकार की। सन्नी कुमार ने बताया कि संजय पटेल के कहने पर रांची में होटल के कमरे बुक करवाए थे। प्रमोद कुमार से आज की पूछताछ के बाद कई और लोग ईओयू की एसआईटी की रडार पर हैं।
Report - kuldeep