Lalu family Controversy: परिवार- पार्टी में कलह और चैन से लालू? कहीं कहानी कुछ और तो नहीं, जानिए इस रिपोर्ट में....

Lalu family Controversy: परिवार और पार्टी में कलह है और लालू यादव चैन से हैं। लालू यादव अपना डेली रुटीन फॉलो कर रहे हैं, आखिरी लालू परिवार के अंदर की कहानी क्या है आइए जानते हैं...

लालू यादव
परिवार-पार्टी में कलह, लालू चैन में..?- फोटो : social media

Lalu family Controversy: बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को मिली करारी हार के बाद सियासी सरगर्मी तेज है। राजद मात्र 25 सीटों पर सिमट कर रह गई है। चुनावी परिणाम के बाद से ही तेजस्वी यादव की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है। ना ही राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कोई आधिकारिक बयान दिया है। लेकिन चौंकाने वाली बात है कि हार और परिवारिक कलह के बाद भी लालू यादव अपनी डेली रुटीन को बाकायदा फॉलो कर रहे हैं। लालू सुबह सुबह कार से सैर पर निकलते हैं और शाम में अपनी रथ पर सवार होकर जेपी गंगा पथ की ओर भी सैर करने निकलते हैं। शुक्रवार को विधानसभा का रिजल्ट सामने आया था जो राजद के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था। राजद केवल 25 सीट पर सिमट कर रह गई।  इसके बावजूद लालू यादव जेपी सेतु पर रात में सैर करते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया के एक पेज ने पोस्ट की। वीडियो में समय और दिन भी दिखाया जा रहा था। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। हालांकि News4Nation इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं आज सुबह एक और वीडियो सामने आया। परिवार में हुए कलह के बाद यह वीडियो खुद में ही किसी सवाल से कम नहीं है।

लालू परिवार की कलह और चुप्पी क्या है वजह ?

दरअसल, चुनाव में मिली करारी हार के दो दिन बाद अचानक लालू परिवार की परिवारिक कलह सड़क पर आ गई। खबरों की सुर्खियों में लालू परिवार में टूट की खबरों ने जगह बना ली। यह सब तब हुआ जब रोहिणी आचार्य ने शनिवार दोपहर एक ट्विट किया। ट्विट के जरिए रोहिणी आचार्य ने कहा कि, वो राजनीति छोड़ रही हैं और परिवार से नाता तोड़ रही हैं। यहीं नहीं आगे रोहिणी ने लिखा कि वो ऐसा इसलिए कर रही हैं क्योंकि उन्हें संजय यादव और रमीज ने ऐसा ही कहने के लिए कहा है। रोहिणी के इस ट्विट के बाद लालू परिवार का कलह जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। इस ट्विट के बाद रोहिणी ने मीडिया के सामने दो बार बयान दिया और दो ट्विट भी की। रोहिणी ने सार्वजनिक मंच पर परिवार को लेकर जो आरोप लगाया वो कहीं ना कहीं लालू परिवार के लिए किसी बड़ी मुश्किल से कम नहीं है। 

क्या नजरबंद है लालू? 

रोहिणी आचार्य के आरोप के बाद लालू परिवार पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कुछ मीडिया चैनलों ने यहां तक की खबरें चलाई की लालू यादव को परिवार में नजरबंद कर रखा गया है। वहीं इन सभी अफवाहों के बीच आज जो वीडियो सामने आई वो सवाल के रुख को कई दिशा में मोड़ रही है। वीडियो आज सुबह की है। जिसमें लालू यादव अपने डेली रुटीन के तहत सैर कर वापस राबड़ी आवास में जा रहे हैं। राबड़ी आवास के बाहर मौजूद हमारे रिपोर्टर ने इस बात की पुष्टि की कि कार में लालू यादव मौजूद थे। ऐसे में राजनीतिक जानकारों की मानें तो ये साफ है कि तमाम विवादों के बाद भी लालू परिवार का आंतरिक माहौल शांत है, परिवार के सदस्य अपनी दैनिक कार्य में जुटे हैं। यानी फिर सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या लालू परिवार का यह विवाद सोशल मीडिया और मीडिया तक ही सिमट है इसकी आंच परिवार में नहीं है। कहीं इस विवाद को सामने  राजद की बड़ी हार को छिपाने के लिए तो नहीं किया गया है? राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस बात से भी किनारा नहीं कर सकते हैं। 

क्या पुत्र मोह में धुतराष्ट्र बन गए हैं लालू ?

ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या लालू परिवार का यह विवाद इतनी बड़ी हार से ध्यान हटाने के लिए है? क्या लालू यादव की मौजूदगी में हुई इस विवाद के बाद भी लालू पुत्र मोह में ही हैं? क्या लालू यादव पर जो धृतराष्ट्र होने का आरोप लगाया जा रहा है वो सही है? क्या पुत्र मोह में लालू अपनी उस बेटी को भी नाकार देंगे जिनसे किडनी देकर उन्हें जीवनदान दी है? सवाल तो ये भी खड़े हो रहे हैं कि क्या लालू परिवार के सदस्य तेजस्वी यादव के परम मित्र संजय यादव को दूर करने के लिए ऐसा माहौल बना रहे हैं? तेजस्वी और संजय यादव की नजदीकी परिवार के लोगों को पसंद नहीं आ रही है? इन सवालों से भी किनारा नहीं किया जा सकता है। वहीं रोहिणी की बाद रविवार को देर रात लालू यादव की तीन और बेटियां घर छोड़कर जा चुकी हैं। 

राजद को हार को छुपाने की साजिश या कुछ और?

जैसा की आपको पता ही होगा कि तेजस्वी यादव के परम मित्र को लेकर लालू परिवार में शुरु से ही विवाद था। संजय यादव को लेकर मीसा भारती, तेज प्रताप यादव पहले से ही मोर्चा खोल चुके थे। रोहिणी भी इशारों इशारों में सवाल खड़ा की थी हालांकि कुछ दिनों से रोहिणी पटना में राबड़ी आवास में ही मौजूद थी। 9 नवंबर को तेजस्वी यादव के जन्मदिन के दिन रोहिणी ने तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई भी दी थी और एक तस्वीर भी साझा की थी। जिसमें दिख रहा था कि रोहिणी और तेजस्वी के बीच कितना प्यार है। लेकिन चुनाव के रिजल्ट आने के बाद अचानक ऐसा क्या हुआ कि परिवार की कलह यूं सरेआम आ गई और रोहिणी ट्विट कर उनके साथ हुई दुर्व्यवहार का जिक्र करने लगी। क्या यह माहौल राजद को मिली करारी हार से ध्यान भटकाने के लिए था? या लालू परिवार में संजय यादव को लेकर विवाद सातवें आसमान में है? अब सच तो लालू परिवार का कोई सदस्य ही बता पाएंगा। हालांकि अब तक लालू यादव, तेजस्वी यादव या उनके परिवार के किसी सदस्य के द्वारा कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। हर वक्त ट्विट करने वाले तेजस्वी यादव का ट्विटर पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है और चुनाव को हारने के तीन दिन बाद भी तेजस्वी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब देखना होगा आगे क्या होता है?