पटना: News4Nation के निदेशक व मुख्य संपादक कौशलेंद्र प्रियदर्शी और प्रबंध संपादक व समाजसेवी अमरेंद्र प्रियदर्शी की बड़ी बहन श्रीमती चंद्रावती देवी के आकस्मिक निधन हो जाने से पूरा परिवार शोकाकुल है। बुधवार की सुबह 4 बजे उनका देहावसान हुआ। तीन दिनों से लगातार वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम स्वास्थ्य परीक्षण में जुटी थी। लेकिन चिकित्सकों के प्रयास के वाबजूद मल्टी ऑर्गन फेल्योर हो जाने से अंततः बचा पाना संभव नहीं हो पाया।
धर्मपरायणता की मिसाल थी चंद्रावती देवी
धर्मपरायणता की मिसाल और पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखने वाली चंद्रावती देवी की मैट्रिकुलेशन तक की पढ़ाई लिखाई उनके ननिहाल जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना के ग्राम सेवती में हुआ था। इनकी शादी सुरेंद्र शर्मा से 1970 में हुई। 1977 में हीं शिक्षा सेवा में चली आई थीं। इन्होंने अपने ससुराल पटना जिले के पालीगंज थाना के अंतर्गत आने वाले गांव ठकुरी में हीं शिक्षक की नौकरी ज्वाइन की। उसके बाद पटना के लालजी टोला स्थित मध्य विद्यालय में बतौर शिक्षिका कार्यरत रहीं। मध्य विद्यालय शेखपुरा पटना में शैक्षिक सेवा देते हुए 2015 में ही सेवानिवृत हो गई थीं।
पूजा पाठ में रखती थी गहरी आस्था
चंद्रवती देवी न सिर्फ एक कुशल गृहस्थ थीं बल्कि एक धर्मपरायण महिला के तौर पर पूजा पाठ में भी गहरी आस्था रखती थीं। मधुर स्वभाव की धनी,कभी ऊंची आवाज में किसी को भी न बोलने वालीं चंद्रावती देवी के निधन से परिवार और समाज में गहरा शोक है। लोगों को सहज विश्वास नहीं हो रहा अब वे हमारे बीच नहीं रहीं। इनके पति सुरेन्द्र शर्मा भी शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी से सेवानिवृत रह चुके हैं साथ ही देवर रविन्द्र शर्मा भी शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर अपनी सेवा देने के बाद रिटायर हो चुके हैं।
37 सालों का लंबा था शैक्षिक अनुभव
वहीं सत्येंद्र शर्मा और योगेंद्र शर्मा भी शिक्षा विभाग के हीं अधिकारी हैं। दो अन्य देवर कौशलेंद्र कुमार और सुनील कुमार बतौर सहायक शिक्षक के तौर पर अभी कार्यरत हैं। चंद्रवती देवी के दो पुत्र आशुतोष प्रियदर्शी जहां व्यवसाय करते हैं तो दूसरे पुत्र अश्विनी कुमार रिलायंस में अच्छे पद पर अपने सेवा दे रहे हैं।दोनों की शादी हो चुकी है। इनकी एक पुत्री कल्पना कुमारी और दामाद डॉ चंदन कुमार हैं।डॉ चंदन पटना में हीं वरीय चिकित्सक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं।