Bihar News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि अब वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेताओं को भी निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र का है। जहां चिराला पंचायत के चिड़िहारा बीघा गांव में जेडीयू महासचिव एवं उप मुखिया महेश मिश्रा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
हमले की पूरी घटना
बताया जा रहा है कि महेश मिश्रा सोमवार रात भोज खाकर अपने घर लौट रहे थे। जब वे घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। बदमाशों ने उन्हें मरा समझकर घटनास्थल से फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ मिश्रा को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही बेलागंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और करीब 10 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बेलागंज थानाध्यक्ष अरविंद किशोर और डीएसपी विधि-व्यवस्था रवि प्रकाश सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों से जानकारी जुटाने की कोशिश की है, हालांकि हत्या के पीछे के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
प्राथमिक जांच में पुराने जमीनी विवाद की आशंका जताई जा रही है। हत्या के बाद गांव और आसपास के इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस बल को इलाके में तैनात कर दिया गया है, और अधिकारियों ने जल्द ही मामले के खुलासे का आश्वासन दिया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में चंचल मिश्रा और उनके साथियों ने अंजाम दिया है। पुलिस तीनों फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
गया से मनोज की रिपोर्ट