पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर अल्ट्राटेक कर्मचारियों की बस पर फायरिंग, जान से मारने की धमकी

पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर बुधवार की देर शाम दनियावां से पटना जा रही अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों की बस पर फतुहा के सुकुलपुर में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने फायरिंग कर दी

पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर अल्ट्राटेक कर्मचारियों की बस पर फ
पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर अल्ट्राटेक कर्मचारियों की बस पर फायरिंग, जान से मारने की धमकी- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर बुधवार की देर शाम फतुहा के सुकुलपुर मोड़ के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों की बस पर फायरिंग कर दी। इस घटना से कर्मचारियों में दहशत फैल गई।

घटना का विवरण

बुधवार शाम लगभग पौने सात बजे, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के लॉजिस्टिक्स विभाग के आठ कर्मचारी और चालक एक बस से दनियावां से पटना जा रहे थे। कंपनी के एचआर हेड श्यामेंद्र दाधीच ने फतुहा थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि सुकुलपुर मोड़ के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने बस को घेर लिया और फायरिंग करते हुए बस में सवार सभी कर्मचारियों और चालक मनीष कुमार को जान से मारने की धमकी दी।

पिछली धमकी और पुलिस कार्रवाई

एचआर हेड श्यामेंद्र दाधीच ने यह भी खुलासा किया कि कुछ अपराधियों द्वारा पहले भी लॉजिस्टिक्स कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है, जिसकी शिकायत शाहजहांपुर थाने में सनहा (गैर-संज्ञेय रिपोर्ट) के रूप में दर्ज है।

घटना की सूचना मिलते ही फतुहा थानाध्यक्ष सदानंद शाह मौके पर पहुँचे और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।