Snake bite - बारिश शुरू होते ही बढ़ गए सर्पदंश के मामले, चार दिन दो बच्चियों सहित पांच की मौत

Snake bite - बारिश शुरू होते ही सर्पदंश के मामले बढ़ गए है। सिर्फ सासाराम और उसके आसपास इलाके में चार दिन में दो बच्चियों सहित पांच लोगों की सांप काटने से मौत हुुई है।

Snake bite - बारिश शुरू होते ही बढ़ गए सर्पदंश के मामले, चार
सर्पदंश से दो बच्चियों की मौत- फोटो : रंजन कुमार

Sasaram --   खबर सासाराम से है। बरसात के शुरू होते ही सर्प दंश के मामले बढ़ गए हैं। आज रोहतास जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में सर्पदंश से एक 13 वर्ष की लड़की सहित दो की मौत हो गई। 

पहली घटना पर परसथूआ थाना के कतथराई गांव का है, जहां खेत में काम कर रहे किसान सुदामा सिंह की जहरीले सांप के डसने से मौत हो गई। 

वहीं दूसरी घटना काराकाट के मोथा गांव की है। जहां 13 साल की प्रीति कुमारी को सांप ने डस लिया। घटना तब की है जब वह सोई हुई थी। प्रीति की भी मौत हो गई।  

किसान की भी सांप के डंसने से हुई मौत

बता दें कि परसथूआ के कथराई गांव में सुदामा सिंह अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सांप ने डस लिया। लोगों ने उन्हें सासाराम के सदस्य अस्पताल लाया। लेकिन डॉक्टर ने सुदामा सिंह को मृत घोषित कर दिया। उनकी उम्र 60 साल के आसपास थी। वहीं काराकाट के मोथा में प्रीति की भी मौत हुई है। 

कल ही अगरेर थाना के पिपरी गांव में किसान लक्ष्मण तिवारी की भी सांप के डसने से मौत हो गई थी। बरसात के दिनों में सांप के बिलों में पानी भर गया है। ऐसे में सांप बाहर निकाल कर विचरण करने लगता है, जिससे लोग उसके चपेट में आ जा रहे हैं।

Report - ranjan kumar