LATEST NEWS

PATNA POLICE - अपराधियों की गोली का जवाब गोली से दें, पटना एएसपी ने अपनी पुलिस को दे दी खुली छूट

PATNA POLICE - पटना एसएसपी ने साफ कर दिया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अगर अपराधियों की गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस को हथियार आत्मरक्षार्थ और जनता की रक्षा के लिए दिया गया है।

PATNA POLICE - अपराधियों की गोली का जवाब गोली से दें, पटना एएसपी ने अपनी पुलिस को दे दी खुली छूट
एसएसपी अवकाश कुमार ने पुलिस को पूरी छूट- फोटो : अनिल कुमार

PATNA -पटना पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने फिर एक बार कहा कि पुलिस लॉ एंड आर्डर को दुरुस्त रखने और अपराधी द्वारा पुलिस पर गोली चलाने पर उसका जवाब गोलियों से दे सकते है। पुलिस को हथियार आत्मरक्षार्थ और जनता की रक्षा के लिए दिया गया है।  पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने पटना में बीते दिन हुए पुलिस पर फायरिंग की घटना को अंजाम देने मामले में बताया कि कुख्यात धर्मेंद्र यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस घटना के मुख्य आरोपी हिस्ट्री शीटर फरार धर्मेंद्र यादव की समाप्ति कुर्क करने के लिए कार्रवाई जारी है। 

उन्होंने कहा कि फरार धर्मेंद्र यादव यदि आत्म समर्पण नहीं करता है तो इस परिस्थिति में न्यायालय आदेश पर उसके संपति को कर्क करने की प्रक्रिया की जाएगी। पटना पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने कहा कि घटना के बाद एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है। घटना स्थल से दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी उन दोनों की पूछताछ में कुछ जानकारियां हासिल हुई जिसपर कार्य जारी है ।

गौरतलब हो कि 18 फरवरी मंगलवार  को कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ में एक घर में अपराधियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी जहां पुलिस के साथ मुठभेड़ और सरेंडर मामले में घटना स्थल से दो की गिरफ्तारी हुई थी जिसका पहचान टिंकू और  गुड्डू रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के रूप में रहने वाले की पहचान हुई थी।

वही कंकड़बाग थाने की पुलिस ने बुधवार को रामलखन पथ स्थित उस मकान में तलाशी ली जहां से एक कट्टा , एक जिंदा कारतूस,एक खोखा ,2 मोबाइल और ,3 बाइक बरामद किया है। फिलहाल घटना का मुख्य आरोपित धर्मेंद्र यादव फरार चल रहा है। घटना का कारण जमीनी विवाद है जिसमें धर्मेंद्र यादव ने दयानंद नाम के व्यक्ति के इशारे पर उस जमीन के दूसरे पक्ष रिशु के साथ विवाद होना इस घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks