Rajballabh Yadav : पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को एक और बड़ी राहत, बालात्कार के बाद अब इस मामले में हुए बरी
Rajballabh Yadav : बालात्कार मामले में बाइज्जत बरी होने के बाद पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव एक और मामले में बरी हो गए है। कोर्ट ने बड़ी राहत दी है...पढ़िए आगे...

Rajballabh Yadav : पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को एक बार फिर बड़ी राहत मिली है। एमपी-एमएलए कोर्ट की विशेष अदालत ने पूर्व राजबल्लभ यादव को बरी कर दिया है। जानकारी अनुसार एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने बुधवार को पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को एक आपराधिक मामले में बरी कर दिया। विशेष न्यायिक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार मालवीय की अदालत ने यह फैसला सुनाया।
क्या है पूरा मामला
मामला पैसे के लेन-देन से जुड़ा था, जिसमें राजीव रंजन कुमार ने राजबल्लभ यादव के खिलाफ परिवाद दायर किया था। हालांकि, मुकदमे की सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया। अधिवक्ता सुनील कुमार ने बताया कि इसी आधार पर अदालत ने यादव को आरोपमुक्त कर दिया।
कोर्ट ने किया बरी
फैसला सुनाए जाने के दौरान राजबल्लभ यादव स्वयं विशेष कोर्ट में मौजूद थे। गौरतलब हो कि हाल ही में राजबल्लभ यादव को बालात्कार मामले में कोर्ट ने बरी कर दिया है। पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को बहुचर्चित बलात्कार मामले में पटना हाईकोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया था। वहीं अब एक और मामले में राजबल्लभ यादव को बरी कर दिया गया है।
बालात्कार मामले में हुए थे बाइज्जत बरी
वर्षों से चल रहे इस संवेदनशील और चर्चित मामले में न्यायालय ने कहा कि अभियोजन पक्ष पीड़िता के आरोपों को साबित करने में विफल रहा, जिससे आरोपी को संदेह का लाभ देते हुए बरी किया जाता है। आरोप लगने के बाद यादव को गिरफ्तार किया गया और उन्हें लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा। इस मामले ने राज्य की राजनीति में भी भूचाल ला दिया था क्योंकि यादव राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से विधायक रह चुके हैं।