Bihar Crime: नवनिर्मित मकान को लेकर खूनी संग्राम, जमकर चले लाठी डंडे, कई घायल
मकान निर्माण को लेकर जमकर बवाल हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई और देखते-ही-देखते हालात खूनी संघर्ष में बदल गए।...
 
                            Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर पताही में गुरुवार को मकान निर्माण को लेकर जमकर बवाल हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई और देखते-ही-देखते हालात खूनी संघर्ष में बदल गए। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूरा घटनाक्रम किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों पक्षों के बीच मारपीट और अफरातफरी का नजारा साफ दिखाई देता है। वायरल वीडियो ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस का कहना है कि विवाद मकान निर्माण कार्य को लेकर हुआ है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित पक्ष के आवेदन मिलते ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद से मोहम्मदपुर पताही गांव में तनाव का माहौल है। लोग दबी जुबान कह रहे हैं कि जमीन और मकान निर्माण को लेकर पहले से विवाद चल रहा था, जो अब मारपीट तक पहुँच गया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की पहचान कर रही है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    