'माँ-बहनों पर अत्याचार नहीं सहेंगे छोटे सरकार' का नारा देने वाले अनंत सिंह ने रक्षाबंधन पर इनसे बंधवाई राखी, पत्नी के विधानसभा चुनाव लड़ने पर बड़ा ऐलान
वर्ष 2015 के बाद से कई बार अनंत सिंह रक्षाबंधन पर अपने घर पर नहीं रहे. कई वर्षों बाद इस बार यह मौका आया कि वे रक्षाबंधन पर अपने घर के लोगों के साथ हैं.

Anant Singh: मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कुछ वर्ष पूर्व नारा दिया कि 'माँ-बहनों पर अत्याचार नहीं सहेंगे छोटे सरकार'. खुद को नारी सम्मान का प्रतीक बताने वाले अनंत सिंह ने इस बार रक्षाबंधन पर कई वर्षों बाद अपनी बहनों से राखी बंधवाई. छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह ने शनिवार को अपने परिवार की बहनों से राखी बंधाई. इस दौरान वे सफेद कुर्ता पहने रहे. वहीं आंखों पर काला चश्मा लगाए अनंत सिंह को बहनों ने अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया.
दरअसल, वर्ष 2015 विधानसभा चुनाव के पहले बाढ़ में हुए पुटुस हत्याकांड के दौरान अनंत सिंह पर आरोप लगे थे. इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी. उस वर्ष जेल में बंद अनंत सिंह ने निर्दलीय ही विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उस दौरान अनंत सिंह के समर्थकों ने एक नारा दिया था 'माँ-बहनों पर अत्याचार नहीं सहेंगे छोटे सरकार'. यह नारा उनकी चुनावी जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाला माना गया. पुटुस हत्याकांड के पीछे के कारणों में माना गया था कि वह बाढ़ में लड़कियों से छेड़खानी करता था. इसी कारण उसकी हत्या हुई. हालांकि बाद में ये बातें सामने आई थी कि अनंत सिंह को उस मामले में फर्जी तरीके से फंसाया गया था.
वर्ष 2015 के बाद से अनंत सिंह बार बार जेल आते-जाते रहे हैं. वर्ष 2019 में उनके घर से एके 47 और ग्रेनेड बरामदी हुई तो उसके उनकी गिरफ्तारी हुई थी. इस मामले में निचली अदालत ने उन्हें सजा सुनाई थी जिस कारण उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई. हालांकि बाद में पटना हाई कोर्ट ने उन्हें मामले में बरी कर दिया. वे अगस्त 2024 में जेल से बाहर आये लेकिन जनवरी 2025 में मोकामा में हुए सोनू-मोनू गैंग के साथ गोलीकांड के बाद फिर से उन्हें जेल जाना पड़ा. वे पिछले सप्ताह ही जेल से छूट कर बाहर आये हैं. ऐसे में वर्ष 2015 के बाद से कई बार अनंत सिंह रक्षाबंधन पर अपने घर पर नहीं रहे. कई वर्षों बाद इस बार यह मौका आया कि वे रक्षाबंधन पर अपने घर के लोगों के साथ हैं.
पत्नी के चुनाव लड़ने पर बड़ी घोषणा
वर्ष 2022 में हुए मोकामा के विधानसभा उपचुनाव में अनंत सिंह के पत्नी नीलम देवी ने राजद के टिकट पर जीत हासिल की थी. हालांकि पिछले वर्ष उन्होंने राजद से बगावत कर नीतीश कुमार को जनवरी 2024 में विधानसभा में बहुमत साबित करने के दौरान समर्थन किया. अब अनंत सिंह ने इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले मीडिया के एक वर्ग से बात करते हुए कहा है कि उनकी पत्नी चुनाव नहीं लड़ेगी.