Death threat - पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को फिर मिली धमकी, रालोमो सुप्रीमो ने की सख्त कार्रवाई की मांग
Death threat - बिहार के बड़े नेताओं में शामिल राज्य सभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें एक ही नंबर से तीन बार धमकी दी गई है।

Patna - राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को एक बार फिर से धमकी दी गई है। इसकी जानकारी खुद उपेंद्र कुशवाहा ने अपने फेसबुक हैंडल से दी है। साथ ही उन्होंने धमकीवाला स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सोमवार को शाम उन्हें एक ही नंबर से लगातार तीन धमकी भरे मैसेज भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि कल, दिनांक 07/07/2025 को संध्या 7:25 से 7:36 के बीच, मोबाइल नंबर 7780012505 से मेरे मोबाइल पर तीन धमकी भरे संदेश भेजे गए।
इससे पूर्व भी मुझे धमकियाँ मिल चुकी हैं, जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। यह अब केवल एक व्यक्ति की सुरक्षा का विषय नहीं, बल्कि व्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है।
प्रशासन से अपेक्षा है कि इस प्रकरण की गंभीरता से जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो।
बता दें कि पूर्व में लारेंस बिश्नोई गैंग के नाम से उपेंद्र कुशवाहा को धमकी दी गई थी. जिसमें पुलिस अभी जांच कर रही है।