Bihar Crime चुनाव को लेकर पुलिस की छापेमारी तेज, देसी हथियारों के साथ चार गिरफ्तार

Patna /badh - बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना क्षेत्र के चंदा गांव से बड़ी संख्या अवैध देसी पिस्तौल और दर्जनों जिंदा कारतूस बरामद किया गया,और चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया, उक्त जानकारी बाढ़ SDPO -2 अभिषेक सिंह प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस दौरान जानकारी मिली कि अथमलगोला थाना क्षेत्र के चंदा गांव में कुछ लोगों के पास अवैध हथियार है। जिसके बाद अथमलगोला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चंदा गांव के दो घरों में छापेमारी की गई।
उन्होंने बताया कि पहली छापेमारी उमाशंकर सिंह के घर में और दूसरी छापेमारी सिंटू कुमार के घर में गई। इस दौरान उनके घर से कुल अवैध देसी पिस्तौल,1 बट्स और 24 जिंदा कारतूस और 10 खोखाबरामदकियागया। इस कार्रवाई के दौरान उमाशंकर सिंह और उनके दो बेटों और सिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया
इन हथियारों का इस्तेमाल किसलिए किया गया था। इसकी जांच की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि उनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है।
रिपोर्ट - रवि शंकर