Bihar News: पटना में गंगा का बढ़ा जलस्तर, दियारा क्षेत्र में बाढ़ से तबाही, सैकड़ों ग्रामीण मवेशियों के साथ पलायन को मजबूर
Bihar News: राजधानी पटना में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बाढ़ के कारण दियारा क्षेत्र में भारी तबाही देखने को मिल रही है। वहीं सैकड़ों लोग मवेशियों के साथ पलायन को मजबूर हैं।

बिहार में मानसून की तेज बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी ने गंगा समेत अन्य नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी कर दी है। नतीजतन, कई जिलों में बाढ़ का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। पटना के दियारा इलाकों में हालात बेहद खराब हैं। जहां सैकड़ों ग्रामीण अपने घर छोड़कर शहर की ओर पलायन कर रहे हैं।
पलायन को मजबूर लोग
पटना के लॉ कॉलेज घाट और बरहरवा घाट पर बाढ़ प्रभावित दियारा क्षेत्र से करीब 100 ग्रामीण अपने मवेशियों के साथ पहुंचे हैं। वे नावों के जरिए महेंद्रू स्थित मरीन ड्राइव के फुट ओवर ब्रिज के पास डेरा जमाए हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे लगभग 10 दिनों से पलायन कर रहे हैं, लेकिन सरकारी मदद अब तक नहीं मिली।
चारे के अभाव में मर रहे मवेशी
बाढ़ पीड़ितों ने आरोप लगाया कि मवेशियों के लिए चारा, पीने का पानी, खाने-पीने की सामग्री और मेडिकल सुविधा तक उपलब्ध नहीं कराई गई। कई मवेशी चारे के अभाव में मर रहे हैं। पीड़ितों का कहना है कि वे सरकार और प्रशासन की ओर मदद की आस लेकर आए हैं, लेकिन अब तक किसी ने हाल नहीं पूछा।
प्रशासन का दावा
वहीं, जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग का दावा है कि बाढ़ पीड़ितों के लिए छह स्थानों पर रहने, खाने, मेडिकल सुविधा और मवेशियों के चारे की व्यवस्था की गई है। हालांकि, दियारा से आए कई लोगों को इन शिविरों की जानकारी तक नहीं है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द राहत सामग्री, चारा और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे और उनके मवेशी सुरक्षित रह सकें।
पटना से अनिल की रिपोर्ट