महिला सशक्तिकरण की पहल के तहत पांच महिलाओं को दिया गया सिलाई मशीन, गौरव राय के प्रयासों को राजीव भारद्वाज ने सराहा

sewing machines
sewing machines- फोटो : news4nation

Bihar News: महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार के प्रेरक पटना के गौरव राय के प्रयास से शुक्रवार को पाँच जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन दिया गया। कार्यक्रम में अतिथि राजीव भारद्वाज रहे जो कार्यकारी निदेशक, कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया, रेलवे मंत्रालय नई दिल्ली हैं एवं  पूर्व निदेशक मानव संसाधन, सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया रहे हैं. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा, मुकुल कुमार, शबनम कुमारी सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही। गौरव राय ने राजीव भारद्वाज का स्वागत अंगवस्त्र और किताब देकर किया.


स्वाबलंबी बनने की प्रेरणा

राजीव भारद्वाज ने लाभार्थी महिलाओं को ठीक ढंग से कार्य करने की सलाह देते हुए उन्हें स्वाबलंबी बनने के लिए प्रोत्साहित किए जाने की बात कही. राजीव भारद्वाज ने गौरव राय के द्वारा किए गए कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के अन्य लोगों भी आगे बढ़ कर इस तरह के कार्यो में साथ देने की आवश्यकता है। ममता शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के छोटे छोटे कार्यों की उपयोगिता पर ध्यान देने की बात की।बिभूतिपुर से एक महिला, टेकारी की एक महिला, और पटना की तीन महिलाओं को स्वरोजगार हेतु आज सिलाई मशीन दिया गया ताकि के अपने लिए रोजगार का सृजन कर आत्मनिर्भर बनें। 


जरूरतमंदों के जीवन में बदलाव

गौरव राय ने बताया आज तक उनके, परिवार और दोस्तों के प्रयास से 211 सिलाई मशीनें दिया जा चुका है और हम बिना एनजीओ के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम में लगें है। लोगों का सहयोग मिल रहा है लोग अपने बच्चे के जन्मदिन, माता पिता के शादी की सालगिरह, अपनी सालगिरह और पुण्य तिथि पर सहयोग के रूप में सिलाई मशीन या साइकिल देते है। गौरव राय ने बताया कि आज तक पूरे बिहार में 211 सिलाई मशीने, 292 साइकिल और 135 विद्यालयों और कॉलेजों में सैनेट्री पैड वेंडिंग मशीने लगाई जा चुकी हैं। हम सबका एक उद्देश्य है कि अपने आस पास के जरूरतमंदों को खोज कर उनके जीवन में बदलाव लाया जाए।