Bihar News : महिलाओं को स्वरोजगार में सहयोग देने की अनोखी पहल, गौरव राय की मुहिम से जुड़े टीएन सिंह, जानिए कैसे जरुरतमंदों के जीवन में ला रहे बदलाव
महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रहे गौरव राय की मुहिम से कई समाजसेवी जुड़ते जा रहे हैं जो अपने जीवन के महत्वपूर्ण अवसरों पर सेवा कार्य से सामाजिक के जरुरतमंदों को लाभांवित कर रहे हैं.

Bihar News : महिलाओं को स्वरोजगार के लिए विविध पहल कर रहे ऑक्सीजन मैन गौरव राय ने शनिवार को विग्रहपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीतामढ़ी की रहने वाली साधना देवी को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन दिया गया। व्यवसायी टीएन सिंह और उनकी धर्म पत्नी पुष्पा कुमारी ने अपने हाथों से साधना देवी को सिलाई मशीन सौंपते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
गौरव राय ने बताया कि टीएन सिंह ने अपने जन्मदिन पर सेवा कार्य करने के उद्देश्य से इस पहल में सहयोग दिया है. उन्होंने सिलाई मशीन दिया ताकि महिला आत्मनिर्भर बनें। गौरव राय ने बताया कि आज तक 203 सिलाई मशीने जरूरतमंदों को दिया जा चुका है हम सबका उद्देश्य एक है अपने आस पास के जरूरतमंद लोगों का पता कर उनके जीवन में बदलाव का प्रयास करना.
उन्होंने कहा कि हम सब बिना किसी एनजीओ के आपसी सहयोग से ये कार्य कर रहें है और अब लोगो का सहयोग मिलने लगा है. लोग अपने माता पिता की पुण्यतिथि हो या जन्मदिन या बच्चो के जन्मदिन या फिर अपने परिवार के ख़ुशी के अवसर पर स्वेच्छा से मदद करने आ रहें है। आज तक 203 सिलाई मशीने, 282 साइकिल और करीब 135 विद्यालयों और कॉलेजों में सैनिट्री पैड वेंडिंग मशीने लगवाई जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि सिलाई मशीन महिलाओं में आत्मबल देता है और घर में ही स्वरोजगार उत्पन्न कर महिलायें आत्मनिर्भर बनती है। गौरव राय ने टीएन सिंह और पुष्पा कुमारी को अंगवस्त्र दे कर स्वागत करते हुए टीएन सिंह से समाज को प्रेरणा लेने वाला बताया.