Ghaziabad to Patna Direct Flight: वंदे भारत ट्रेन से भी कम किराया में फ्लाइट से गाजियाबाद से पहुंचेंगे पटना, इस दिन से शुरु हो रही हवाई सेवा, बुकिंग शुरु

Ghaziabad to Patna Direct Flight: गाजियाबाद से पटना के लिए सीधी हवाई सेवा शुरु हो जा रही है। जिसके लिए बुकिंग शुरु हो गई है। इस फ्लाइट का किराया वंदे भारत ट्रेन से भी कम है। आइए जानते हैं फ्लाइट की टाइमिंग...

Ghaziabad to Patna Direct Flight
Ghaziabad to Patna Direct Flight- फोटो : social media

Ghaziabad to Patna Direct Flight: फ्लाइट से कहीं आने जाने की बात हो तो सबकी नजर किराय पर होती है। हवाई जहाज का किराया इतना होता है कि उतने किराय में एक आदमी ट्रेन से उस स्थान पर जाकर वापस भी आ जाए। मिडिल क्लास के लोगों की बात करें तो यात्रा दूर की हो या नजदीक की वो ट्रेन को ही प्राथमिकी देते हैं। लेकिन क्या हो अगर हम आपको कहें कि आप अब ट्रेन से भी कम किराया में फ्लाइट से सफर कर सकेंगे। बात हैरानी वाली तो है लेकिन सच भी है। दरअसल, 1 मई से गाजियाबाद के हिण्डन हवाई अड्डा से पटना के लिए सीधी फ्लाइट शुरु हो रही है। जिसका किराया वंदे भारत से भी कम है।  

1 मई से शुरु होगी हवाई सेवा

बता दें कि, गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से अब पटना के लिए भी सीधी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस को 1 मई से हिंडन-पटना रूट पर उड़ान संचालन की अनुमति मिल गई है। यह सेवा रोजाना उपलब्ध होगी और इसमें 180 सीटों वाला विमान लगाया जाएगा। इस नई उड़ान सेवा से नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ सहित एनसीआर क्षेत्र में रहने वाले बिहारवासियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। हिंडन एयरपोर्ट से जुड़ने वाला पटना अब 13वां शहर बन गया है।

 किराया वंदे भारत से भी सस्ता

एयरलाइन ने पटना के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है और शुरुआती किराया करीब 4,000 रुपये से शुरू हो रहा है, जो वंदे भारत ट्रेन की एग्जीक्यूटिव चेयर कार से भी कम है। फ्लाइट शेड्यूल के मुताबिक, पटना से विमान सुबह 11:50 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 1:40 बजे हिंडन पहुंचेगा। वहीं हिंडन से पटना के लिए उड़ान दोपहर 2:25 बजे रवाना होगी और शाम 4:10 बजे पटना पहुंचेगी।

Nsmch

हिंडन एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ी

हिंडन एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ानों पर लगा प्रतिबंध हटने के बाद यहां से लगातार कनेक्टिविटी बढ़ रही है। मार्च में सात शहरों के लिए उड़ानों की शुरुआत हुई थी, और अब पटना को भी इस सूची में शामिल कर लिया गया है।

इन शहरों के लिए भी जल्द उड़ानें

जानकारी अनुसार पटना के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है और इस उड़ान के शुरू होने से गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर के लोगों को बिहार पहुंचने में काफी सहूलियत होगी। सांसद अतुल गर्ग ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि यह सेवा बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या के लिए भी उड़ान सेवाएं शुरू करने की तैयारी की जा रही है।