BN College Bomb Blast: बीएन कॉलेज में हुई बमबाजी के बाद निरीक्षण करने पहुंचे राज्यपाल आरिफ मो. खान, छात्रों से की खास अपील, दिए सख्त आदेश....

BN College Bomb Blast: बीएन कॉलेज में हुई बमबाजी के बाद कॉलेज का निरीक्षण करने राज्यपाल आरिफ मो. खान पहुंचे। उन्होंने वहां छात्रों से अपील की कि वो कॉलेज में पढ़ाई लिखाई करें ना कि अन्य गतिविधियों में शामिल हो...

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
राज्यपाल ने किया निरीक्षण - फोटो : social media

BN College Bomb Blast:  पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज में बीते दिनों बमबाजी की घटना हुई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए बिहार के कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शनिवार को बीएन कॉलेज पहुंचे और कॉलेज प्रशासन से बातचीत की। साथ ही साथ कॉलेज का और कॉलेज के हॉस्टल का भी निरीक्षण किया। ऐसे में राज्यपाल ने बीते दिनों हुए हादसे को लेकर क्या कुछ कार्रवाई हुई है, उसकी भी जानकारी ली और साथ ही साथ कॉलेज प्रशासन को कॉलेज के प्रिंसिपल को कई सारे दिशा निर्देश भी दिए हैं। 

राज्यपाल ने किया  निरीक्षण 

हॉस्टल परिसर में निरीक्षण करने पहुंचे राज्यपाल ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि सामाजिक तत्व या फिर अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को पहचान कर यहां से हटाया जाए और बमबाजी की घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि विद्या के मंदिर में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसी घटनाओं से मैं काफी मर्माहट हूं और मैं छात्रों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि विद्या के मंदिर में इस तरह की घटनाएं न करें जिससे कि बिहार का अपमान हो। छात्रों का काम है पढ़ाई करना कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन से भी अनुरोध है इस तरह की गतिविधियों को न होने दें और सख्त कार्रवाई करें और सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए जाएं। 


पटना से अनिल की रिपोर्ट