Holi 2025: होली रंगो का त्योहार है। इस दिन हर उम्र के लोग अपने सभी सुख-दुख को भूलते हुए एक-दूसरे को रंग व गुलाल लगाते हैं और होली का जश्न मनाते है। लेकिन रंग में भंग तब पड़ जाता है जब तमाम कोशिशों के बावजूद होली के ये पक्के रंग आपकी त्वचा से नहीं हटते हैं और ऐसे में इसके कुछ हानिकारक परिणाम भी देखने को मिलते हैं। ऐसे में कई ऐसी चीजें सभी के घरों में मौजूद होती है जिसका प्रयोग करके इन रंगो से जल्द से जल्द छुटकारा पाया जा सकता है और इसके कोई दुष्परिणाम भी नहीं है। तो आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में जो होली के रंगो से छुटकारा दिलाने में कारगर साबित हो सकते हैं।
बेसन और दूध का उबटन
होली का पक्का रंग उतारने के लिए बेसन और दूध से बने उबटन को सबसे अच्छा उबटन माना जाता है। इसको तैयार करने के लिए आपको बेसन, कच्चा दूध, हल्दी और नारियल तेल की जरुरत होती है, जो प्रायः हर घरों में आसानी से उपलब्ध रहता है। इन सभी चीजों को एक कटोरी में लेकर अच्छी तरह से मिक्स करके उबटन तैयार कर लें। उबटन के गाढ़े पेस्ट को चेहरे के साथ-साथ हाथ और पैरों में भी लगाएं। दस मिनट इसे ऐसे ही रहने दें और फिर मसाज करते हुए साफ कर लें।आखिर में गुनगुने पानी से इसे धोकर साफ कर लें। इसके इस्तेमाल से पक्का से पक्का रंग भी छूट जाता है।
नींबू और शहद का उबटन
इसी क्रम में दूसरा उबटन है नींबू और शहद का उबटन लेकिन इस उबटन का इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं जब नींबू आपकी त्वचा को सूट करता हो। इसे बनाने के लिए नींबू का रस, 1 बड़ा चम्मच शहद और 1 बड़ा चम्मच गेहूं का आटा एक कटोरी में लेकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।अब इसे अपने शरीर पर लगाकर 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। कुछ देर बाद मसाज करते हुए त्वचा को धो लें। ये आपकी त्वचा को साफ करने में मदद करेगा।
खीरे और गुलाब जल का उबटन
कई बार पक्के रंग की वजह से त्वचा पर जलन होने लगती है। इसलिए रंग छुड़ाने के लिए ऐसे उबटन का इस्तेमाल करें, जो त्वचा को ठंडक भी पहुंचाता हो। इसके लिए एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच खीरे का रस, 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिक्स करें।सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे और हाथ-पैरों पर लगाएं। 20 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़कर साफ कर लें। इससे भी आपकी त्वचा खिल उठेगी।
नारियल तेल और चीनी का उबटन
ये उबटन न सिर्फ त्वचा पर से पक्का रंग हटाएगा, साथ ही में इसकी मदद से रंग से होने वाली परेशानियां भी कम होंगी। इस उबटन को तैयार करने के लिए एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच नारियल तेल और 1 बड़ा चम्मच चीनी लेकर उसे मिक्स करें।अब इसे हल्के हाथों से त्वचा पर मलें। इससे त्वचा से पक्के रंग आसानी से निकल जाते हैं और त्वचा मुलायम बनी रहती है। इन सभी उबटनों को रंग खेलने से पहले तैयार करके रख जाएं, ताकि समय पर ये तैयार मिले।
अभिषेक सुमन की रिपोर्ट