LATEST NEWS

Road Accident In Patna: पटना में भीषण सड़क हादसा, जोरदार टक्कर के बाद धू-धूकर जली दो ट्रक, डाइवर की मौत

Road Accident In Patna: पटना में सुबह सुबह भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। जहां पहले दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हुई जिसके बाद ट्रक धू-धूकर जलने लगी।

सड़क हादसा
road accident - फोटो : reporter

Road Accident In Patna:  बिहटा-सरमेरा रोड पर आज सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक ड्राइवर की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई, जिससे वाहन बीच सड़क पर ही जलने लगे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आनन फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड की कर्मियों को इसकी सूचना दी गई। 

कैसे हुआ हादसा?

यह घटना गौरीचक थाना क्षेत्र के मसाढ़ी में हुई। जहां सीमेंट और फल लदे दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक घायल बताया जा रहा है।

आग से मची अफरातफरी

टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। जिससे सड़क पर अफरातफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और स्थिति नियंत्रण में लाई गई।

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में

घटना के बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर मौजूद है। पुलिस ने मृतक ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारण सड़क पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बनी रही, जिसे अब सामान्य कर दिया गया है।

Editor's Picks