LATEST NEWS

Bihar News: महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत, एक साथ पहुंचा शव तो गांव में मचा कोहराम

Bihar News: महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे एक ही परिवार के 6 सदस्यों का दर्दनाक मौत हो गया। मौत के बाद जब सभी शव गांव पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया...

शव
dead bodies reached the village- फोटो : reporter

Bihar News:  प्रयागराज से संगम स्नान कर लौट रहे एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत का कनेक्सन पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल के बेलछी से भी जुड़ा है। मृतक संजय कुमार उर्फ अरुण प्रसाद का पैतृक घर बेलछी प्रखण्ड के फ़तेहपुर गाँव है। सुबह सुबह उनके तथा परिवार के छह सदस्यों की मौत की मनहूस खबर जैसे ही गाँव में उनके परिवार के पास पहुंचा तो मानों पैर तले जमीन खिसक गयी। सूचना के बाद चीखपुकार मच गया। गाँव के लोगों का हुजूम जुट गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना में संजय उर्फ अरुण प्रसाद उनकी पत्नी करुणा सिन्हा बच्चा लालबाबू तथा रिश्तेदार बुलबुल कुमारी ,जुही एव प्रियम की मौत हो गई है।

एक साथ गांव पहुंचा 6 शव 

तीनों बच्चियों में एक संजय की भतीजी और दो सरबेटी बताई जाती है। बताया जाता है कि संजय एनसीसी से एक दो साल पहले सेवानिवृत हुए थे। पटना के मीठापुर के आसपास वह अपना घर बनवाया था। घर बनने के बाद परिवार के सभी सदस्य पटना स्थित अपने घर में शिफ्ट कर गए थे। गाँव में आना जाना कभी कभार होता था। वहीं संजय कुल तीन भाई था। एक भाई अमीन है। जबकि सबसे बड़ा भाई गाँव में ही अपने परिवार के साथ रहता था। बताया जाता है कि संजय बुधवार को पटना से अपने वाहन से पत्नी बच्चे और सरबेटियों के साथ निकला था। कुम्भ स्नान करने के बाद सभी वापस लौट रहे थे। इसी बीच आरा से आगे दुल्हिंनगंज जगदीशपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिसमें सभी छह लोगो की मौत हो गयी।

संजय को तीन बच्ची और एक पुत्र 

ग्रामीण वीरमनी ने बताया कि मृतक संजय उर्फ अरुण और करुणा को तीन बच्ची और एक पुत्र था । हादसे मे पुत्र की मौत हो गयी। जिससे परिवार ही समाप्त हो गया। जबकि उसकी तीन पुत्रियों मे से बड़ी कोमल की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। दूसरी बच्ची स्मृति फिलहाल गया कोर्ट मे पेशकार के पद पर तैनात थी। वहीं सबसे छोटी बच्ची शृंखला फिलहाल पढ़ाई कर तैयारी करने में जुटी है। घटना ने पूरे परिवार को झक झोर दिया है। 

पटना के गुलबी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार 

ग्रामीणो का कहना है कि घटना के बाद आरा अस्पताल में पोस्मार्टम कराया गया। पोस्मार्टम होने के बाद सभी का शव चार एंबुलेंस से पटना स्थित आवास पर पहुंचा । इसके बाद संजय और उसके परिजनों का अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर देर शाम को किया गया । 

बड़े भाई गाँव में ही होमियोपैथ के हैं चिकित्सक 

बताया जाता है कि मृतक संजय उर्फ अरुण के बड़े भाई अजय गाँव मे ही होमियोपैथ के चिकित्सक हैं। जबकि इसके अलावे वे गाँव में ही अपना खेती बारी संभालते है । वह भी अब वृद्ध अवस्था में है । फिलहाल घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।

बाढ़  से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks