Holi Milan 2025 : अखिल भारतीय बाभन समाज की ओर से 9 मार्च को होली मिलन समारोह का होगा आयोजन, पुआ पकवान की मिठास के साथ ठेठ देहाती होली गीतों का होगा गायन
Holi Milan 2025 : रविवार को अखिल भारतीय बाभन समाज की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा होली, होरी, जोगीरा, फाग आदि की प्रस्तुति दी जाएगी.

PATNA : अखिल भारतीय बाभन समाज द्वारा रविवार, 9 मार्च को होली मिलन सह गायन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. बिहार की अपनी परम्परागत ठेठ देहाती होली गायन की शैली को जीवंतता प्रदान करने और सामाजिक मेल मिलाप के लिए होली मिलन सह गायन समारोह का आयोजन हो रहा है. आयोजन पटना के सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित अदिति कम्यूनिटी सेंटर में होगा. शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलने वाले आयोजन में पटना के शहरी परिवेश में ठेठ देहाती अंदाज में होली गायन और पुआ पकवान के साथ रंगों और खुशियों के त्यौहार की परम्परा को संजीदगी के साथ मनाया जाएगा.
इस होली मिलन सह गायन समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों का परस्पर मेल मिलाप होगा. यह पटना में अपनी क़िस्म का पहला और अद्वितीय आयोजन होगा, जिसमें एक जगह समाज के लोगों का जुटान होगा. बिहार के अलग अलग जिलों से पटना में आकर रह रहे लोगों का यह एक प्रकार का सामाजिक मिलन भी होगा. साथ हीं कई जिले से बाभन समाज के लोग इस अवसर पर शिरकत करने पटना पहुंचेंगे.
बता दें कि इस कार्यक्रम में ग्रामीण इलाके से जुड़े लोक गायन के प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा होली, होरी, जोगीरा, फाग आदि की प्रस्तुति दी जाएगी. कार्यकम के सफल आयोजन के लिए बड़ी संख्या में समाज के युवाओं द्वारा तैयारियो को अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है. जैसा कि आयोजक कर्ताओं की टीम ने बताया.