Bihar News: पटना में जमीनी विवाद में खून की होली, 1 की मौत, 5 की हालत गंभीर
Bihar News: राजधानी पटना में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई है। इस घटना में 1 की मौत हो गई है वहीं कई गंभीर रुप से घायल हैं....

Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जमीनी विवाद में हिसंक झड़प हुई है। पूरा मामला पटनासिटी के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मालपुर का है। जहां चार कट्ठा जमीन के विवाद में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि खेत में आज गेहूं काटने मुकेश यादव एवं इनके स्वजन गए थे।
इसकी सूचना मिलते ही विरोधी पक्ष पहुंच गए और लाठी डंडे से हमला कर दिया। बुरी तरह से जख्मी मुकेश को पटना ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर गांव पहुंच मामले की छानबीन में जुटे हैं। मामले में ग्रामीण एसपी ने बताया कि दो गोतिया की आपस मे विवाद हुई जिसके बाद इस झगड़े में एक की मौत हो गई। दोनों पक्ष से कुल पांच लोग जख्मी बताये जा रहे है। फिलहाल इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। बाकी अनुसंधान जारी है।
पटना से रजनीश की रिपोर्ट