60 लाख स्मार्ट प्री-पेड मीटर वालों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली कैसे मिलेगी , जानिए स्टेप-बाय-स्टेप गणित , पोस्टपेड वालों को भी मिलेगा लाभ
Bihar Free Electricity:अगर कोई व्यक्ति महीने में अपने प्री-पेड मीटर को रिचार्ज करते हैं, तो उन्हें 125 यूनिट तक कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।ऐसे मिलेगा लाभ....

Bihar Free Electricity:बिहार सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। राज्य में 60 लाख से अधिक प्री-पेड मीटर धारक हैं। अब वे जब भी अपना मीटर रिचार्ज करेंगे, पहले 125 यूनिट तक कोई चार्ज नहीं कटेगा। उसके बाद ही निर्धारित दरों के अनुसार रोजाना की कटौती शुरू होगी। यानी रिचार्ज की गई राशि तब तक सुरक्षित रहेगी जब तक खपत 125 यूनिट से अधिक न हो।
अब राज्य के हर बिजली उपभोक्ता को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। सरकार के इस फैसले से राज्य के करीब 1 करोड़ 86 लाख उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। इनमें 1.67 करोड़ उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनकी मासिक औसत खपत 125 यूनिट या उससे कम है। ऐसे सभी उपभोक्ताओं का बिजली बिल पूरी तरह माफ़ होगा।
60 लाख स्मार्ट प्री-पेड मीटर वालों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली कैसे मिलेगी , जानिए स्टेप-बाय-स्टेप गणित , पोस्टपेड वालों को भी मिलेगा लाभ
यदि कोई उपभोक्ता महीने में 200 यूनिट बिजली की खपत करता है, तो उसमें पहले 125 यूनिट मुफ्त होगी और शेष 75 यूनिट पर ही बिल लगेगा। मौजूदा टैरिफ दरों के अनुसार:
100 यूनिट तक: ₹4.12 प्रति यूनिट
100 यूनिट के ऊपर: ₹5.52 प्रति यूनिट
कोई नई दर नहीं जोड़ी गई है, यानी पुरानी दरें ही लागू रहेंगी।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि जुलाई महीने की खपत से ही यह योजना लागू हो चुकी है। यानी 1 अगस्त को आने वाले बिजली बिल में जुलाई माह की खपत पर 125 यूनिट की सब्सिडी एडजस्ट कर दी जाएगी।इस योजना की जानकारी उपभोक्ताओं को SMS के जरिए दी जा रही है। ये संदेश मुख्यमंत्री की ओर से भेजे जा रहे हैं, ताकि सभी लाभार्थियों तक इसकी सूचना समय पर पहुंच सके।बिहार राज्य पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और ऊर्जा विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि "यह सुविधा सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए लागू है। इसका उद्देश्य आमजन को बिजली बिल में राहत देना है।"