Bihar Budget 2025: आज बजट प्रस्तुत किया जाएगा। इस बार के बजट पर सभी की अपेक्षाएँ केंद्रित हैं। राज्य की जनता को इससे बहुत सारी आशाएँ हैं। वहीं बजट पेश होने से पूर्व विपक्षी दलों ने विधानसभा के द्वार पर जमकर हंगामा किया.
बजट प्रस्तुत होने से महागठबंधन के विधायकों ने सदन के द्वार पर जमकर हंगामा किया। हाथा में पोस्टर बैनर लेकर विपक्षी सदन के गेट पर हंगामा कर रहे हैं।
राजद विधायकों का कहना है कि यह एनडीए सरकार का अंतिम बजट है। राजद विधायक रणविजय साहू ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं की मांग है कि विधवा पेंशन की रकम बढ़ा कर 1500 रुपए की जाए। रणविजय ने कहा कि अगर सरकार विधवा, विकलांग के पेंशन में बढ़ोत्तरी नहीं करती तो सत्ता छोड़ देना चाहिए। राजद के विधायक ने दावा किया कि इसके बाद अगले वर्ष से तेजस्वी यादव बजट प्रस्तुत करेंगे।
विपक्षियों का कहना है कि एनडीए ने 20 वर्षों तक शासन किया है, अब यह अंतिम बजट है। इसके बाद अगले वर्ष से तेजस्वी यादव बजट प्रस्तुत करेंगे। बिहार में वर्तमान में सरकार का कोई अस्तित्व नहीं है, अराजकता का माहौल व्याप्त है। बिहार में व्यापक भ्रष्टाचार फैला हुआ है।
महागठबंधन के नेताओं ने बजट पेश होने से पहले प्रदर्शन करते हुए कहा कि विपक्षी दल जनहित के सभी मुद्दों को मजबूती और एकता के साथ उठाएंगे और बिहार में अराजकता को नहीं बढ़ने देंगे।
रिपोर्ट- रंजन सिंह