LATEST NEWS

Bihar News : अंतिम सांस तक पति पत्नी ने निभाया साथ, पटना के मोकामा में एक ही दिन खत्म हो गई दोनों की सांसारिक यात्रा, पूरा क्षेत्र गमगीन

जिंदगीभर एक-दूजे का साथ निभाने के वादे से शुरू हुआ पति-पत्नी का रिश्ता अंत समय में भी एक ही दिन मौत के रूप में तब्दील हुआ. पटना के मोकामा में एक दम्पत्ति की एक ही दिन बारी बारी से हुई मौत अब बड़ी चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

Husband and wife died on the same day

Bihar News : पति-पत्नी का रिश्ता अंतिम सांस तक साथ निभाने वाला माना जाता है. इसलिए इसे जन्म जन्मांतर का नाता कहा जाता है.यानी मौत से भी यह रिश्ता खत्म नहीं होता है. पति-पत्नी के अटूट रिश्ते की मिसाल वाली ऐसी हीघटना पटना जिले के मोकामा में हुई है. यहां पति की मौत के कुछ घंटों बाद ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. दोनों के निधन से जहां परिवारजनों की आंखें नम हैं वहीं एक दिन में हुई पति-पत्नी की मौत से पूरा क्षेत्र गमगीन सा है.


मोकामा के वार्ड नंबर 15 निवासी दिलीप पाठक का शुक्रवार को निधन हुआ. घर वाले उनके देहांत से गमगीन ही थे कि अचानक से कुछ घंटों बाद ही दिलीप पाठक की पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. शुक्रवार रात ही पत्नी के निधन होने से दोनों पति-पत्नी का सांसारिक यात्रा एक ही दिन खत्म हो गई. 


स्थानीय लोग इसे एक अनोखी घटना के तौर पर बता रहे है जहां दोनों का एक दूसरे का साथ एक ही दिन खत्म हो गया. जिंदगीभर एक-दूजे का साथ निभाने के बाददंपती ने दुनिया से विदा भी एक साथ लिया तो बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन को आए. वहीं भावविह्वल परिजन ने दोनों का एक के बाद एक अंतिम संस्कार किया. 


वहीं एक ही दिन में पहले पिता और फिर माता का साया उठ जाने से उनके संतान शोक-संतप्त हैं. साथ ही जिसने भी यह वाकया सुना उनकी आंखें नम हो उठीं. दोनों की एक दिन मौत की सूचना ने उनके परिवार और मोहल्ले के लोगों को भी हैरान कर दिया. स्थानीय लोग इसे पति-पत्नी के अटूट रिश्ते की मिसाल पेश करने वाली घटना बता रहे हैं. 

Editor's Picks