Bihar Voter List:‘मैं जिंदा हूं हुजूर’, SIR में मृत घोषित मतदाता पटना दफ्तर पहुंचा, चुनाव आयोग से लगाई गुहार

Bihar Voter List:बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में गड़बड़ियों के मामले सामने आ रहे हैं। कई जिंदा मतदाताओं को मृत बताकर उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है।...

Election Commission
‘मैं जिंदा हूं हुजूर’- फोटो : social Media

Bihar Voter List: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण  में गड़बड़ियों के मामले सामने आ रहे हैं। कई जिंदा मतदाताओं को मृत बताकर उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है।इसी कड़ी में भोजपुर के मिंटू पासवान गुरुवार को पटना स्थित राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि “मैं जिंदा हूं, लेकिन मतदाता सूची में मुझे मृत घोषित कर दिया गया है।”

मिंटू का आरोप है कि वोटर लिस्ट रिवीजन के दौरान बूथ लेवल पदाधिकारी उनके घर कभी नहीं आए। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने इसी हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर खुद को जिंदा साबित किया।

मिंटू के साथ CPI (माले) के राज्य सचिव कुणाल भी मौजूद थे। कुणाल ने कहा कि यह सिर्फ एक मामला नहीं है—अब तक 21 ऐसे लोग मिले हैं जिन्हें मृत बताकर नाम काट दिया गया, जिनमें से 10 लोग सुप्रीम कोर्ट में पेश भी हो चुके हैं।

कुणाल का दावा है कि चुनाव आयोग मिंटू से फॉर्म-6 भरवाकर उन्हें नए मतदाता के रूप में पंजीकृत करने को कह रहा है, जबकि वह पहले भी मतदान कर चुके हैं। BLO ने भी अपनी गलती स्वीकार की है और कहा है कि किसी अन्य व्यक्ति की जगह गलती से मिंटू का नाम हटा दिया गया।

माले का आरोप है कि इन विसंगतियों के कारण लोग इधर-उधर भटक रहे हैं, और उनकी पार्टी प्रभावित लोगों की मदद करती रहेगी ताकि उनका नाम फिर से मतदाता सूची में जोड़ा जा सके।