Vaibhav suryavanshi - वैभव सूर्यवंशी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के लिए करना पड़ेगा इंतजार, आईसीसी का यह नियम बनेगी परेशानी, जानें

Vaibhav suryavanshi -

Vaibhav suryavanshi - वैभव सूर्यवंशी को अंतरराष्ट्रीय क्रिके

Patna - आईपीएल में अपने तीसरे ही मैच में सिर्फ 35 गेंद में शतक लगाकर क्रिकेट के नए स्टार बन चुके वैभव सूर्यवंशी के अब भारतीय टीम इंट्री का इंतजार किया जा रहा है। कई क्रिकेटरों का मानना है कि वैभव जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन सिर्फ 14 साल के वैभव का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना फिलहाल संभव नहीं है। इसका कारण आईसीसी के नियम हैं, जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए उम्र सीमा निर्धारित की गई है। 

ICC का ये है नियम!

दरअसल, आईसीसी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए न्यूनतम उम्र की पॉलिसी बनाई थी. इस पॉलिसी के मुताबिक, कोई भी खिलाड़ी जो इंटरनेशनल क्रिकेट में भाग लेना चाहता है, उसे कम से कम 15 साल का होना जरूरी है. दूसरी ओर वैभव सूर्यवंशी फिलहाल 14 साल के ही हैं. वह अगले साल 27 मार्च को 15 साल के हो जाएंगे। ऐसे में वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में एंट्री करने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

हालांकि वैभव 15 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करते हैं, तो भी वह सबसे कम उम्र के क्रिकेटर नहीं होंगे। पाकिस्तान के हसन रजा ने सिर्फ 14 साल और 227 दिनों की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, जो अब तक का सबसे कम उम्र का रिकॉर्ड है। हसन रजा ने यह रिकॉर्ड तब बनाया था, जब न्यूनतम उम्र को लेकर कोई नियम नहीं था।

Nsmch

वैभव के लिए आईसीसी से अपील पर बनेगी गुंजाइश

बता दें, आईसीसी की इस पॉलिसी में एक ऐसा प्रावधान भी है, जिससे वैभव सूर्यवंशी 15 साल की उम्र से पहले भी टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं। दरअसल, असाधारण परिस्थितियों में क्रिकेट बोर्ड 15 साल से कम उम्र के खिलाड़ी को उनके लिए खेलने की अनुमति देने के लिए आईसीसी से आवेदन कर सकता है।

 इसमें में आईसीसी खिलाड़ी का खेल अनुभव, मानसिक विकास और स्वास्थ्य को देखती है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट की मांगों का सामना करने में सक्षम हैं या नहीं। अगर, आईसीसी परमिशन देती है तो कोई भी खिलाड़ी 15 साल की उम्र से पहले टीम इंडिया के लिए खेल सकता है।