LATEST NEWS

LAND FOR JOB SCAM - समन जारी होने पर लालू - तेजस्वी को नित्यानंद राय ने दिया गीता का ज्ञान, कहा - जो जैसा कर्म करेगा, उसको वैसा फल मिलेगा...

LAND FOR JOB SCAM - लालू-तेजस्वी को लैंड फॉर जॉब स्कैम में समन जारी होने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गीता का ज्ञान दिया है। उन्होंने कहा कि जो जैसा कर्म करेगा, उसे वैसा फल मिलेगा। लेकिन लालू जी ने गीता को नहीं पढ़ा है।

LAND FOR JOB SCAM - समन जारी होने पर लालू - तेजस्वी को  नित्यानंद राय ने दिया गीता का ज्ञान, कहा - जो जैसा कर्म करेगा, उसको वैसा फल मिलेगा...

PATNA  - नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू यादव और तेजस्वी यादव को कोर्ट ने समन जारी किया है। जिसके बाद अब बिहार में इस पर राजनीति शुरू हो गई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लालू तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई ये समझ ले कि वो कानून से ऊपर है वो  भ्रम है..जब आप भ्रष्टाचार किये हैं तो कानून उनको सज़ा दिलाने के लिए काम करता है

उन्होंने कहा कि यह जगजाहिर है, कानून के हाथ लंबे होते हैं। कोर्ट ने समन किया है.जो जैसा करेगा वैसा भरेगा। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री  ने कहा कि गीता में लिखा है कि जो जैसा कर्म करेगा, भगवान उसको वैसा फल देंगे। लेकिन अफसोस की बात है कि लालू न तो खुद गीता पढ़ते हैं और न अपने बच्चों को कभी पढ़ने दिया। यह वह लोग हैं,जो गीता-रामायण को जलवाने का काम करते हैं।

बिहार की नीतीश सरकार पर पलायन और अपराध को बढ़ावा देने का आरोपों का जवाब देते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि मुझे उनके आरोपों पर हैरानी होती है। 15 साल के उनके शासनकाल में क्या हाल था। एक भी उद्योग नहीं लगा..लोग पलायन किये. उनके शासनकाल में सिर्फ़ घोटाले हुए..बिहार घोटाले के लिए बदनाम हुआ..चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, वर्दी घोटाला.. वो जेल भी गए।

लेकिन प्रधानमंत्री और नीतीश जी के शासनकाल में उधोग लग रहे हैं। सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। बिहार में तेजी से विकास हो रहा है। 

चुनाव के लिए एजेंडा सेट

प्रधानमंत्री ने कल बिहार चुनाव का एजेंडा सेट कर दिया है...बिल्कुल उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा..बिहार ने जंगलराज देखा है..अपराधी सीएम हाउस में शरण लेते थे.फिरौती की पंचायत होती थी..अब लोगों को भरोसा है नरेंद्र मोदी पर..बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर। चुनाव में यह नजर भी आएगा।


Editor's Picks