Patna Crime - पटना में मुखिया प्रतिनिधि के घर से सैंकड़ों कारतूस, देसी कट्टा और स्कॉर्पियो बरामद, पुलिस के आने से पहले ही आरोपी फरार

Patna Crime - मुखिया प्रतिनिधि के घर से पुलिस ने अवैध देसी कट्टा और कारतूस जब्त किया है. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मुखिया प्रतिनिधि फरार हो चुका था।

Patna Crime -  पटना में मुखिया प्रतिनिधि के घर से सैंकड़ों का
जब्त हथियार को दिखाती पुलिस।- फोटो : रजनीश

Patna- पटना पुलिस को आज एक अहम कामयाबी हाथ लगी है जिसमे भारी संख्या में कारतूस देसी कट्टा के साथ दो स्कॉर्पियो  बरामद किया है। हालांकि पुलिस की इस छापेमारी की भनक लगने के कारण आरोपी पहले  ही भागने में सफल रहा। फिलहाल, आगे की  कार्रवाई की जा रही है।

मामला खुशरूपर स्थित लोदीपुर की है, जहां मोहम्मद कामरान जो कि हैबतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि है के घर से पुलिस ने हथियार औऱ कारतूस को बरामद किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि मोहम्मद कामरान के घर से तीन देसी कट्टा, 114 कारतूस दो स्कॉर्पियो जिसमे एक चोरी की बताई जा रही है, बरामद किया गया है। 


उन्होंने बताया कि जब पुलिस पहुँची उसके पहले ही मोहम्मद कामरान फरार हो गया था। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

रिपोर्ट- रजनीश