Patna Crime - पटना के दो बड़े होटलों में चल रहा था सैक्स रेकैट का धंधा, दो सगे भाई निकले गंदे खेल के मास्टरमाइंड, इतने लोग गिरफ्तार

Patna Crime - पटना के दो होटलों में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि यह धंधा दो भाई मिलकर चला रहे थे।

Patna Crime - पटना के दो बड़े होटलों में चल रहा था सैक्स रेक

Patna - पटना में दो सहोदर भाइयों ने सेक्स रैकेट का चला रहे थे धंधा । जक्कनपुर थाना क्षेत्र में को सोमवार को इलाके के तमाम होटलों में की जिस दौरान छापेमारी में मंगलम और गणपति होटल में होटल के मालिक समेत 12 लोग पकड़े गए है। वहीं होटल मालिक को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, पकड़े गए लोगों के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है।

मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। पकड़े गए लोगों को लेकर पुलिस छानबीन कर रही।सभी को पीआर बॉन्ड भरवा छोड़ने कवायद जारी। वहीं एक युवती के बयान पर जक्कनपुर में जबरन होटल संचालक द्वारा देह व्यापार कराने का fir दर्ज होगा। बी

Nsmch
NIHER

ते दिनों महिला थाने में नाबालिग के बयान पर उसकी सास डोली को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेजा गया था। जिसके बयान के आधार पर थाना क्षेत्र के होटल में आज सगन छापेमारी अभियान एसीपी सदर श्री अभिनव के नेतृत्व में महिला थाना प्रभारी और जक्कनपुर थाना प्रभारी दलबल के साथ होटल में छापेमारी की है। जिस दरमियां एक होटल संचालक रिकू को गिरफ्तार कर गवाही की जा रही है। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट