Patna Crime - पटना में एक महीने में 12 घरों में की सेंधमारी, चोरी के रुपए के बंटवारे को लेकर साथियों ने की ऑटो चालक की हत्या, आठ गिरफ्तार

Patna Crime - पटना में पुलिस ने चोरों के बड़े गैंग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों ने न सिर्फ एक महीन में 12 बड़ी चोरियों को अंजाम दिया, बल्कि अपने ही साथी की हत्या कर दी थी।

Patna Crime - पटना में एक महीने में 12 घरों में की सेंधमारी,
चोरों का गैंग गिरफ्तार।- फोटो : अनिल कुमार

Patna - पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र स्थित धनकी मोड़ के समीप 18 मई को ऑटो चालक शशि कुमार के हत्या कांड का मामला दर्ज कराया गया था। जिस मामले में पटना पूर्वी एसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित कर जांच शुरू की गई। 

इस हत्या मामले के उद्भेदन में कई अन्य पटना जिले में बड़े गृह भेदन की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुल 8 अपराधियों को मुख्य सरगना सहित गिरफ्तार किया है ।इस मामले का उद्भेदन करते हुए पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधी पेशेवर चोर गैंग का सक्रिय सदस्य है ।इस गैंग ने पटना जिले  में अपार्टमेंट की रेकी कर मार्च महीने से अबतक 12 घटनाओं को अंजाम देने का जुर्म स्वीकार किया है। जिसका मुख्य सरगना अनिल कुमार महतो है। दरअसल, ऑटो चालक शशि की हत्या चोरी के रूपयों के बंटवारे को लेकर किया गया। जिस घटना को अंजाम अनिल कुमार महतो और विक्की ने दिया है।

35 लाख नगदी के साथ लाखों के गहनों के साथ गिरफ्तार

पटना पुलिस कप्तान ने कहा कि गिरफ्तार गैंग के सदस्य अनिल कुमार महतो ,विक्की ,अनिल कुमार ,राहुल कुमार,वैजू ,शुभम उर्फ झमुआ,रॉकी और शिवम कुमार है ।अपराधियों के पास से 35 लाख के चोरी के जेवरात ,162 ग्राम सोना,450 ग्राम चांदी ,कई हथियार ,कारतूस ,डोंगल ,मोबाइल ,दो बाइक और हेलमेट बरामद हुआ है ।जिसका इस्तेमाल हत्या की घटना को अंजाम देने के समय किया गया था। 

पटना जिले के दर्जनों अपार्टमेंट के बंद फ्लैट पत्रकार नगर,गोपालपुर , परसा,दानापुर , रामकृष्ण नगर,रूपसपुर जैसे थाना क्षेत्र में रेकी कर बड़े वारदातों को अंजाम दिया है ।बताया जा रहा है कि पटना जिले में इस 8 सदस्य गैंग ने कुछ माह में करोड़ों की चोरी की घटनाओं। को अंजाम दिया है ।फिलहाल पुलिस गैंग के सदस्यों को न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज रही है वही पूछताछ के लिए अपराधियों को रिमांड पर भी लेने का कार्य कर सकती है ।

पटना से अनिल की रिपोर्ट