Tej Pratap Yadav: तेज प्रताव यादव ने पहले किया प्यार का ऐलान! विवादों में घिरते ही लिया यू टर्न! अब दी ये सफाई
Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर अनुष्का यादव से रिश्ते की बात कही, अब एक्स पर सफाई देते हुए इसे सोशल मीडिया हैक और AI फोटो मैनिपुलेशन बताया है। जानिए पूरा मामला।

Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व मंत्री और RJD नेता तेजप्रताप यादव ने 24 मई को फेसबुक पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने ये जानकारी दी कि वह अनुष्का यादव नाम की महिला के साथ पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, अब उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सफाई देते हुए लिखा कि मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरे तस्वीरों को AI के का इस्तेमाल कर गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है। मैं अपने शुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं की वे सतर्क रहें और किसी भी अपवाह पर ध्यान न दे।
तेजप्रताप यादव ने पहले फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं हमलोग पिछले 12 सालों से एक relationship में रह रहें हैं। में बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं.... इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूँ। आशा करता हूँ आपलोग मेरी बातों समझेंगे। हालांकि, अब तेजप्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट को भी डिलिट कर दिया है।